Akshay Kumar: अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में बनी अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कन्नप्पा' से अपना पहला लुक शेयर किया है, जिसमें वो ‘महादेव’ अवतार में नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Akshay Kumar Kannappa Poster: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच, अक्षय ने अपनी एक और मचअवेटेड फिल्म 'कन्नप्पा' का पहला पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है, जिसको देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. दरअसल, इस पोस्टर में अक्षय भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं.
उनके एक हाथ में डमरू और दूसरे हाथ में त्रिशूल नजर आ रहे हैं. पोस्टर देखने के बाद फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, '#कन्नप्पा के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रखते हुए. इस महाकाव्य कथा को जीवंत करने का गौरव प्राप्त हुआ है'.
अक्षय कुमार का ‘महादेव’ अवतार
उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा, 'भगवान शिव हमें इस दिव्य सफर पर मार्गदर्शन करें. ओम नमः शिवाय! #भगवानशिवॐ #हरहरमहादेवॐ'. अक्षय कुमारे इस लुक और पोस्टर को फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है. इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस ने अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक ने लिखा, 'महादेव की भक्ति में डूबेगा ये संसार, तब सबका बेड़ा पार होगा. हर हर महादेव'. दूसरे ने लिखा, 'असली हीरो अक्षय कुमार'. किसी ने लिखा, 'सर, इस मूवी को लेकर बहुत एक्साइटमेंट है'.
Coldplay Concert: शाहरुख खान के ‘जबरा’ फैन निकले क्रिस मार्टिन, कॉन्सर्ट के बीच यूं लुटा दिया प्यार
'कन्नप्पा' के बारे में जानें
इसके अलावा एक और फैन ने लिखा, '2025 आपके लिए बहुत अच्छा हो. महादेव का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे'. बता दें, 'कन्नप्पा' का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह कर रहे हैं. ये एक तेलुगु भाषा की पौराणिक फिल्म है, जो भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है. फिल्म में विष्णु मंचू, मोहलाल, काजल अग्रवाल, मोहल बाबू और प्रभास जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म इस साल के बीच या आखिर तक रिलीज हो सकती है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.