Adnan Sami Brother Junaid Allegations: तो क्या अदनान सामी ने वाइफ का बनाया अश्लील वीडियो और डिग्री भी नकली? भाई जुनैद ने लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow11643202

Adnan Sami Brother Junaid Allegations: तो क्या अदनान सामी ने वाइफ का बनाया अश्लील वीडियो और डिग्री भी नकली? भाई जुनैद ने लगाए गंभीर आरोप

Adnan Sami के भाई जुनैद सामी ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट भाई अदनान के खिलाफ किया. ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इसमें इन्होंने भाई पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

अदनान सामी और जुनैद सामी

Adnan Sami Brother Junaid Shocking Allegations: गानों से लोगों का दिल जीत चुके मशहूर सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) को कुछ वक्त पहले ही भारतीय नागरिकता मिली है. वहीं अब नागरिकता मिलने के बाद सिंगर एक नए विवाद में फंस गए हैं. ये विवाद किसी और ने नहीं बल्कि उनके सगे भाई जुनैद सामी ने खड़ा किया है. जुनैद ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं. इन पोस्ट में जुनैद ने अदनान सामी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उनकी भारतीय नागरिकता लेने की पीछे की वजह का भी खुलासा किया है.

अदनान को दी चुनौती
अदनान सामी (Adnan Sami) के भाई जुनैद सामी (Junaid Sami) ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. जुनैद ने खुलासा करते हुए लिखा- 'इमरान खान बनने का समय आ गया है कि मैं बड़े भाई अदनान सामी के सच से पर्दा उठा दूं. मुझे सिर्फ ऊपर वाले का खौफ है इसी वजह से ऐसा कर रहा हूं. मैं ये करना नहीं चाहता लेकिन ऐसा करना होगा. अब सच का बाहर आना जरूरी हो गया है. अदनान को खुली चुनौती देता हूं कि वो मेरी किसी भी बात में से एक को गलत बता दें.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ADNAN SAMI (@adnansamiworld)

 

 

fallback

 

दिखाया पत्नी का अश्लील वीडियो 
इस पोस्ट में जुनैद (Junaid Sami) ने कहा- 'अदनान का जन्म 15 अगस्त 1969 को रावलपिंडी में हुआ था. कुछ साल बाद मैं भी इसी अस्पताल में हुआ तो ये कहना झूठ है कि वो इंग्लैंड में पैदा हुए. इंग्लैंड में वो अपने ओ लेवल में फेल हो गया था तो फिर लाहौर में डिग्री बनवाई. इसके बाद ए लेवल अबुधाबी से प्राइवेट किया. इतना ही नहीं इसने दूसरी बीवी का अश्लील वीडियो खुद रिकॉर्ड किया और कोर्ट में दिखाकर ये कहा कि ये उसके बॉयफ्रेंड ने बनाया है. मुझे पता है ये सब कुछ देखकर सबा कोर्ट में बेहोश हो गई थी.' 

खुद डिलीट किए पोस्ट
इसके साथ ही जुनैद ने कहा कि 'भारतीय नागरिकता इस वजह से अदनान ने ली क्योंकि भारत में अच्छे पैसे मिलते हैं जो पाकिस्तान में नहीं मिलते थे.' आपको बता दें, जुनैद का ये लंबा चौड़ा पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया था लेकिन जुनैद ने इसे कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया.  

 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news