70 के दशक में इस अभिनेत्री ने पहला न्यूड सीन देकर मचा दिया था बवाल, लोगों को आंखों पर नहीं हुआ यकीन!
Advertisement
trendingNow11629309

70 के दशक में इस अभिनेत्री ने पहला न्यूड सीन देकर मचा दिया था बवाल, लोगों को आंखों पर नहीं हुआ यकीन!

Simi Garewal Nude Scene: . इस सीन को दो इंग्लिश मैगज़ीन के कवर पेज पर जगह मिली थी जिसके कारण काफी विवाद हो गया था और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. कौन सी थी ये फिल्म, चलिए जानते हैं...

70 के दशक में इस अभिनेत्री ने पहला न्यूड सीन देकर मचा दिया था बवाल, लोगों को आंखों पर नहीं हुआ यकीन!

Simi Garewal Gave First Nude Scene: 70 के दशक में अभिनेत्रियां जहां साड़ी में लिपटी नजर आती थीं वहीं, सिमी ग्रेवाल का नाम बॉलीवुड की बोल्ड और सेंसेशनल एक्ट्रेसेस में गिना जाता था. अपने पूरे करियर में सिमी ने फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने में कोई हिचक नहीं दिखाई. 1970 में आई राज कपूर की मेरा नाम जोकर में सिमी ने छोटा लेकिन बहुत ही सेंसेशनल रोल प्ले किया था जिसमें उन्हें झाड़ियों के पीछे कपड़े बदलते हुए दिखाया गया था. उस जमाने में ऐसे सीन्स देना बहुत बड़ी बात थी क्योंकि तब कोई एक्ट्रेस पर्दे पर ऐसे बोल्ड सीन करने को तैयार नहीं होती थी. इसके बाद तो सिमी ने 1972 में एक कदम आगे बढ़ते हुए फिल्म में न्यूड सीन देकर तहलका मचा दिया था.

fallback

शशि कपूर के साथ की थी फिल्म

इस फिल्म का नाम सिद्धार्थ था जिसमें सिमी ने शशि कपूर के अपोजिट काम किया था. ये एक इंडो-अमेरिकन फिल्म थी जिसके डायरेक्टर कॉनरेड रुक्स थे. इस फिल्म के एक सीन में सिमी को शशि के सामने न्यूड खड़ा दिखाया गया था और उनके हाथ फोल्ड दिखाए गए थे. यह बॉलीवुड के इतिहास में पहला न्यूड सीन था. इस सीन को दो इंग्लिश मैगज़ीन के कवर पेज पर जगह मिली थी जिसके कारण काफी विवाद हो गया था और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. इस वजह से फिल्म को इंडिया में बैन कर दिया गया था. बता दें कि सिमी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म राज की बात से 1962 में की थी तब उनकी उम्र महज 15 साल थी.

fallback

पर्सनल लाइफ में भी मिले गम

इस फिल्म के बाद सिमी ने करियर में तकरीबन 50 फिल्मों में काम किया लेकिन उनका करियर उस मुकाम पर नहीं पहुंचा जिसकी गुंजाइश थी. सिमी का कहना था कि उनका जन्म और परवरिश इंग्लैंड में हुआ, इसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड में एडजस्ट करने में काफी दिक्कत आई लेकिन वो जैसी थीं, वैसी ही रहीं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो सिमी ने खुद से बड़े शख्स से शादी की थी लेकिन ये ज्यादा नहीं टिक पाई. इसके बाद उनका नाम सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी से जुड़ा लेकिन दोनों शादी नहीं कर पाए. नाकाम शादी और नाकाम अफेयर के बाद सिमी को हमेशा इस बात का मलाल रहा कि वो कभी मां नहीं बन पायीं.  

Trending news