UPTET 2022 के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए और कैंडिडेट्स की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.
Trending Photos
UPTET 2022 नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा अपनी वेबसाइट यानी upbasiceduboard.gov.in पर जारी किया जाएगा. सभी कैंडिडेट्स को अपनी स्पीड और सटीकता में सुधार करने के लिए पिछले सालों के पेपर को हल करना चाहिए.
UPTET 2022 आवेदन पत्र अक्टूबर, 2022 (अस्थायी) से उपलब्ध होगा.
UPTET 2022 के लिए पात्र होने के लिए कैंडिडेट्स के पास कम से कम 50 फीसदी (रिजर्व कैटेगरी के लिए 45 फीसदी) नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60 फीसदी नंबर (आरक्षित वर्ग के लिए 55 फीसदी) सुरक्षित करना चाहिए.
परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को UPTET पात्रता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा. इसकी वैधता लाइफटाइम है.
UPTET Eligibility Criteria 2022
UPTET 2022 पात्रता और आरक्षण दिशानिर्देश संचालन निकाय द्वारा निर्धारित किए गए हैं. व्यक्तियों को परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड चेक करने चाहिए.
राष्ट्रीयता: UPTET 2022 के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए.
आयु सीमा: कैंडिडेट्स की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त स्नातक की डिग्री (बी.एड, डी.एड, बीटीसी, आदि) होनी चाहिए और योग्यता परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए.
परीक्षा का पैटर्न चेक कर लें
यूपीटीईटी की परीक्षा में दो पेपर लिए जाते है. जिसमे से पहला पेपर प्राइमरी टीचर (PRT) के लिए, क्लास 1 से 5 तक पढ़ाने वाले अध्यापकों के लिए होता है. दूसरा पेपर ट्रैंड ग्रेजुएट शिक्षक (TGT) के लिए है, जो क्लास 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए होता है. यदि कोई उम्मीदवार प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी में अध्यापक बनाने की इच्छा रखता है तो उसे पेपर 1 और 2 दोनों पास करने होंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर