UP Police Bharti 2023: 3.5cm चौड़ा और 50KB से ज्यादा का नहीं होना चाहिए फोटो, चेहरे के लिए भी है ये खास नियम
Advertisement
trendingNow12030475

UP Police Bharti 2023: 3.5cm चौड़ा और 50KB से ज्यादा का नहीं होना चाहिए फोटो, चेहरे के लिए भी है ये खास नियम

UP Police Constable Bharti 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ नियन बानए हैं. जो उम्मीदवार उस कैटेगरी में आते होंगे, केवल वही उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

UP Police Bharti 2023: 3.5cm चौड़ा और 50KB से ज्यादा का नहीं होना चाहिए फोटो, चेहरे के लिए भी है ये खास नियम

UP Police Constable Bharti 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB), आज 27 दिसंबर 2023 से यूपी पुलिस के कांस्टेबल के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करेगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आज से बोर्ड की इस आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. हालांकि, उम्मीदावारों से अनुरोध है कि वे कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने पहले भर्ती प्रक्रिया के कुछ नियमों के बारे में विस्तार से जान लें और उसके बाद ही इस पद के लिए आवेदन करें. नियमों में फिजिकल एलिजिबिलिटी जैसे - छाती की चौड़ाई, शरीर की लंबाई शामिल है. इसके अलावा अपलोड की जाने वाली फोटो और उम्मीदवार के चेहरे के लिए नियम बनाए गए हैं.

UP Police 60,244 Constable Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तारीख एवं वैकेंसी डिटेल
इन पदों के लिए आवेदन जमा करने के लिए आखिरी तारीख 16 जनवरी, 2024 है, जबकि अतिरिक्त, शुल्क समायोजन और आवेदन संशोधन की आखिरी तारीख 18 जनवरी, 2024 तय की गई है. इसके अलावा कुल 60,244 पदों में से जनरल कैटेगरी के लिए 24,102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6,024 पद, ओबीसी के लिए 16,264 पद, एससी के लिए 12,650 और एसटी उम्मीदवारों के लिए 1,204 पद आरक्षित किए गए हैं.  इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये का भुगतान भी करना होगा.

UP Police 60,244 Constable Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास की होनी चाहिए. हालांकि, अगर चयन प्रक्रिया के दौरान अगर दो उम्मीदवारों के मार्क्स बराबर आते हैं, तो DOEACC में 'O' लेवल का सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले, NCC में 'B' सर्टिफिकेट हासिल करने वाले या सेना में दो साल की सेवा देने वाले उम्मीदावरों को पहले प्रेफरेंस दी जाएगी.

UP Police 60,244 Constable Recruitment 2023: फोटो का नियम
उम्मीदावारों को एप्लिकेशन फॉर्म भरने के दौरान अपनी फोटो और सिग्नेचर अलग-अलग अपलोड करने होंगे. ध्यान रहे कि फोटो रंगीन हो, फोटो का साइज 20 KB से 50 KB तक हो, वहीं, उसका आकार 3.5 सेमि से 4.5 सेमि होना चाहिए. इसके अलावा फोटो के 70 फीसदी भाग पर उम्मीदवार का चेहरा हो, फोटो 6 महीने पुरानी नहीं होनी चाहिए और साथ ही फोटो का बैकग्राउंड सफेद व हल्के रंग का होना चाहिए. अगर उम्मीदवार को चश्मा लगा हुआ है, तो फोटो में आंखें साफ आनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार ने फोटो में रंगीन ग्लास, टोपी या मफलर ना पहना हो.

UP Police 60,244 Constable Recruitment 2023: सिग्नेचर का नियम
उम्मीदवार के सिग्नेचर की फोटो का साइज 5 KB से 20 KB के बीच होना चाहिए. वहीं, इसका आकार 3.5 सेमि से 4.5 सेमि होना चाहिए. उम्मीदावर सिग्नेचर की फोटो को जेपीजी या जेपीइजी फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड करें. 

UP Police 60,244 Constable Recruitment 2023: शारीरिक मानक

- पुरुषों के लिए
जनरल, ओबीसी और एससी कैटेगरी के उम्मीदावरों की लंबाई 168 सेमी. होनी चाहिए. जबकि सीना बिना फुलाए 79 सेमी. और फुलाकर 84 सेमी. होना चाहिए.

वहीं, एसटी कैटेगरी के उम्मीदावरों की लंबाई 160 सेमी. होनी चाहिए और सीना बिना फुलाए 77 सेमी. और फुलाकर 82 सेमी. होना चाहिए.

- महिलाओं के लिए
जनरल, ओबीसी और एससी कैटेगरी की महिला उम्मीदावरों की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए. जबकि, एसटी कैटेगरी की उम्मीदावरों की लंबाई कम से कम 147 सेमी होनी चाहिए.

UP Police 60,244 Constable Recruitment 2023: फिजिकल टेस्ट
दरअसल, लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदावरों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसमें पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी.

Trending news