REET 2022 Result Date: रीट पेपर-1 के लिए 4,01,320 कैंडिडेट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि पेपर-2 के लिए कुल 12 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.
Trending Photos
Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (आरईईटी) 2022 का रिजल्ट जारी होने वाला है. रिजल्ट एक बार जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser2022.in पर उपलब्ध होगा. बीएसईआर द्वारा 23-24 जुलाई, 2022 को आरईईटी 2022 एग्जाम देशभर में आयोजित किया गया था. इसके लिए प्रारंभिक आंसर की 19 अगस्त, 2022 को जारी की गई थी, इस आंसर की पर 25 अगस्त, 2022 तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती थी. परीक्षा में 2 लेवल थे - प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए लेवल 1 और माध्यमिक के लिए लेवल 2.
REET 2022 results: How to check REET 2022 result
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स REET की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको REET 2022 Result का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें.
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.
अब आप इस रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
रीट 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई, 2022 को राज्य भर के परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. पेपर-1 के लिए 4,01,320 कैंडिडेट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि पेपर-2 के लिए कुल 12 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. बता दें इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में राजस्थान के मूल निवासियों की संख्या सबसे ज्यादा थी. हर परीक्षा हॉल में दो परीक्षा निरीक्षक मौजूद थे. साथ ही यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, नकल की कोई गुंजाइश नहीं थी. रीट 2022 के कटऑफ की बात करें तो, पेपर 1 की तुलना में पेपर 2 की कटऑफ ज्यादा जाने के उम्मीद है.
ऑब्जेक्शन विंडो बंद किए हुए आज 20 दिन का समय हो चुका है, ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि इतने दिन में काम पूरा किया जा सकता है, इसलिए राजस्थान रीट 2022 परीक्षा रिजल्ट जारी होने की बात कही जा रही है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर