Railway Jobs: रेलवे में होने जा रही बंपर वैकेंसी, जानिए इन 4000+ पदों के लिए कब तक और कौन कर सकता है अप्लाई
Advertisement
trendingNow12602776

Railway Jobs: रेलवे में होने जा रही बंपर वैकेंसी, जानिए इन 4000+ पदों के लिए कब तक और कौन कर सकता है अप्लाई

Railway Jobs: रेलवे में अप्रेंटिस के खाली पदों को भरने के लिए बंपर भर्तियां निकाली गई हैं. ऐसे में युवाओं के पास इंडियन रेलवे जॉइन करने का एक सुनहरा मौका है. अगर आप इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं, तो बिना देर किए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें...

Railway Jobs: रेलवे में होने जा रही बंपर वैकेंसी, जानिए इन 4000+ पदों के लिए कब तक और कौन कर सकता है अप्लाई

Railway Apprentice Recruitment 2025: अगर आप रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यहां अलग-अलग ट्रेड्स में अप्रेंटिस के खाली पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी...

आवेदन की लास्ट डेट
इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी 2025 तक सेंट्रल रेलवे की अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के तहत विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पद भरे जाएंगे. कुल 4232 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों में एयर कंडीशनिंग, कारपेंटर, डीजल मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पेंटर, वेल्डर आदि ट्रेड्स शामिल हैं.

जरूरी शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का 10वीं 10वीं में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है. 
इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. आयु की गणना 28 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी.

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होगी.
चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
मेरिट लिस्ट 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी.
इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा.

इतना मिलेगा स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 7,700 से 20,200 रुपये तक का स्टाइपेंड मिलेगा.

आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग: 100 रुपये
एससी/एसटी/पीएच और महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आवेदन करते समय इन दस्तावेजों की जरूरत होगी:
आधार कार्ड
10वीं की मार्कशीट
आईटीआई सर्टिफिकेट
पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाएं.
अब "न्यू रजिस्ट्रेशन" पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
तय आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें.
फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.

Trending news