Odisha Police Bharti 2025: ओडिशा में पुलिस विभाग में 933 पदों पर बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow12608455

Odisha Police Bharti 2025: ओडिशा में पुलिस विभाग में 933 पदों पर बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Odisha Police Bharti 2025: ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से बंपर भर्तियां होने जा रही है. इसके तहत 900 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा. अगर आप यहां सब इंस्पेक्टर जैसे पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं तो यहां देखें डिटेल्स...

Odisha Police Bharti 2025: ओडिशा में पुलिस विभाग में 933 पदों पर बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Odisha Police Recruitment 2025: ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड में बंपर वैकेंसी निकली हैं. ओडिशा पुलिस भर्ती 2025 के तहत सब-इंस्पेक्टर, स्टेशन ऑफिसर और असिस्टेंट जेलर सहित कई पदों कोभरा जाना है.  इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होने जा रही है. इस भर्ती अभियान में युवाओं को सरकारी नौकरी का शानदार मौका मिल रहा है. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं, तो सभी जरूरी डिटेल्स नोट करके रख लें...

आवेदन प्रक्रिया
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो रही है. इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 933 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें 609 सब-इंस्पेक्टर, 253 पुलिस सब-इंस्पेक्टर (सशस्त्र), 47 स्टेशन ऑफिसर (अग्निशमन सेवा) और 24 असिस्टेंट जेलर के पद शामिल हैं. इन पदों पर चयन ओडिशा पुलिस सेवा परीक्षा के जरिए किया जाएगा.

पात्रता मानदंड और शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है. आवेदक का नैतिक चरित्र और स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए. ओडिया भाषा में प्रवीणता, जिसमें बोलना, पढ़ना और लिखना आना जरूरी है. न्यूनतम आयु 21 साल है और अधिकतम 25 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं. हालांकि,  आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट का लाभ मिलेगा.

आवेदन की प्रक्रिया
उम्मीदवार ओडिशा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया में ऑनलाइन फॉर्म भरना, जरूरी दस्तावेज अपलोड करना और अगर लागू हो तो शुल्क भुगतान करना शामिल है. आवेदन 10 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे.

महत्वपूर्ण निर्देश
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे. आवेदन में किसी भी त्रुटि से बचने के लिए फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें.

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल होंगे. उम्मीदवारों को ओडिशा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तिथियों और एडमिट कार्ड से संबंधित अपडेट्स की जांच करनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाएं.
अब सब-इंस्पेक्टर (SI) और अन्य पदों की भर्ती के लिए विशिष्ट अधिसूचना तलाशें. 
दिए गिए लिंक के जरिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म तक पहुंचें.
सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.  
इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 
अगर आवेदन शुल्क लागू है, तो उपलब्ध भुगतान गेटवे के जरिए अदा कर दें. 
इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और प्रिंट निकाल लें. 

Trending news