BHEL Jobs: भारत हेवी इलेक्टिकल्स में होने जा रही इंजीनियर्स की भर्ती; डिप्लोमा होल्डर्स के लिए भी मौका, नोट कर लें जरूरी बातें
Advertisement
trendingNow12610046

BHEL Jobs: भारत हेवी इलेक्टिकल्स में होने जा रही इंजीनियर्स की भर्ती; डिप्लोमा होल्डर्स के लिए भी मौका, नोट कर लें जरूरी बातें

BHEL Vacancy 2025: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में भर्तियां होने जा रही हैं.  इस वैकेंसी के लिए इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. जानिए इस भर्ती के लिए कब से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है...

BHEL Jobs: भारत हेवी इलेक्टिकल्स में होने जा रही इंजीनियर्स की भर्ती; डिप्लोमा होल्डर्स के लिए भी मौका, नोट कर लें जरूरी बातें

BHEL Supervisor Trainee Recruitment 2025: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में का करने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है. यहां अलग-अलग विषयों में इंजीनियर ट्रेनी (Engineer Trainee) और सुपरवाइजर ट्रेनी (Supervisor Trainee) के खाली पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए भेल ने इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार भेल की आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in. पर जाकर फॉर्म कर सकेंगे. 

इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
भेल की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक इस भर्ती के लिए 1 फरवरी से कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. वहीं, आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2025 है. 

जरूरी योग्यता और आयु सीमा
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी पदों के लिए बीई/बीटेक डिग्री वाले उम्मीदवार और डिप्लोमा होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं. 
इंजीनियर ट्रेनी पदों के लिए संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. सुपरवाइजर ट्रेनी पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं, आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए. 

वैकेंसी डिटेल्स
ये भर्तियां कई इंजीनियरिंग विषयों की रिक्तियों के लिए नोटिफाई की गईं हैं. इसके तहत इंजीनियर ट्रेनी के कुल 150 पद और सुपरवाइजर ट्रेनी के 250 पद भरे जाएंगे.

ब्रांच-वाइस वैकेंसी
मैकेनिकल में इंजीनियर ट्रेनी के 70 और सुपरवाइजर ट्रेनी के 140 पद हैं. 
इलेक्ट्रिकल में इंजीनियर ट्रेनी के 26 और सुपरवाइजर ट्रेनी के 55 पद हैं.
सिविल में इंजीनियर ट्रेनी के 12 और सुपरवाइजर ट्रेनी के 35 पद हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियर ट्रेनी के 10 और सुपरवाइजर ट्रेनी के 20 पद हैं.
केमिकल में इंजीनियर ट्रेनी के 3 पद हैं.
मेटालर्जी में इंजीनियर ट्रेनी के 4 पद हैं.

ऐसे किया जाएगा सिलेक्शन
इंजीनियर और सुपरवाइजर ट्रेनी पदों के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) शामिल होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा. जानकारी के मुताबिक इंटरव्यू राउंड के लिए उन्हीं कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिनका अपनी योग्यता परीक्षाओं में बेहतरीन एकेडमिक रिकॉर्ड होगा. फाइनल मेरिट लिस्ट सभी राउंड्स में उनकी ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर बनेगी.

Trending news