ESIC Recruitment 2025: कर्मचारी राज्य बीमा निगम की तरफ से मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
Trending Photos
ESIC Assistant Professor Recruitment 2025: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने ESIC PGIMSR और ESIC मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और रिक्तियों की घोषणा की है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस ESIC भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 287 पद भरे जाएंगे. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो 31 जनवरी या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों को नीचे बताई गई बातों पर ध्यान देना चाहिए.
ESIC भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
ESIC भर्ती 2025 के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित प्रासंगिक योग्यताएं होनी चाहिए. इसके अलावा, उनके पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
ESIC नौकरी के लिए सैलरी डिटेल
चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपये से लेकर 2,08,700 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.
ESIC भर्ती के लिए आयु सीमा
ईएसआईसी के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
ESIC भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 500 रुपये
महिलाओं/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसआईसी कर्मचारियों/भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क: शून्य
ESIC भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
ईएसआईसी भर्ती 2025 के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
एलिजिबल उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा और इसे स्वयं वेरिफाई डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा:
रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, सेक्टर-16, (लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास), फरीदाबाद-121002, हरियाणा