Best colleges For Commerce: कॉमर्स की पढ़ाई करने के लिए ये हैं दिल्ली के 5 बेस्ट कॉलेज
Advertisement
trendingNow12339842

Best colleges For Commerce: कॉमर्स की पढ़ाई करने के लिए ये हैं दिल्ली के 5 बेस्ट कॉलेज

Best colleges for Commerce in Delhi: ये कॉलेज अपने एकेडमिक स्किल और वाइब्रेंट कैंपस लाइफ के लिए जाने जाते हैं, एक ऐसे महौल को बढ़ावा देते हैं जहां स्टूडेंट्स पढ़ाई और सोशल रूप से आगे बढ़ सकें.

Best colleges For Commerce: कॉमर्स की पढ़ाई करने के लिए ये हैं दिल्ली के 5 बेस्ट कॉलेज

Top Commerce colleges in Delhi: बैचलर लेवल पर कॉमर्स की पढ़ाई बिजनेस और इकोनॉमिक्स में एक बेस प्रदान करती है, जो स्टूडेंट्स को फाइनेंस, अकाउंटिंग, मार्केटिंग और मैनेजमेंट में जरूरी स्किल से लैस करता है. यह नॉलेज उन्हें भविष्य में कॉर्पोरेट जगत या अपना खुद का बिजनेस शुरू करने में मदद करता है. साथ ही, यह डिग्री आज की बदलती वैश्विक अर्थव्यवस्था में जरूरी फैसले लेने और समस्याओं को सुलझाने की क्षमता भी डेवलप करती है.

Shri Ram College of Commerce (SRCC)
दिल्ली में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) कॉमर्स और इकोनॉमिक्स के फील्ड में अपने बेहतरीन शिक्षकों और कठिन पढ़ाई के लिए जाना जाता है. यह कॉलेज प्रक्टिकल लर्निंग और उद्योग जगत को समझने के बेहतरीन मौके देता है. यही कारण है कि यह कॉलेज बिजनेस में अपना करियर बनाने वालों के लिए सबसे पसंदीदा कॉलेजों में से एक है.

Hindu College
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में स्थित हिंदू कॉलेज पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट लाइफ के लिए भी पॉपुलर है. यहां पढ़ाई बहुत अच्छी मानी जाती है और स्टूडेंट्स कम्यूनिटी भी काफी वाइब्रेंट है. यह कॉलेज बिजनेस की पढ़ाई के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है क्योंकि ये न सिर्फ अच्छी शिक्षा देता है बल्कि स्टूडेंट्स में सोचने-समझने और नेतृत्व करने की क्षमता भी पैदा करता है.

Hansraj College
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में ही हंसराज कॉलेज भी है. ये कॉलेज कॉमर्स की पढ़ाई के लिए व्यापक कोर्स देता है, जिसमें न सिर्फ थ्योरी पढ़ाई जाती है बल्कि व्यापार को करीब से समझने के लिए प्रैक्टिकल चीजें भी सिखाई जाती हैं. साथ ही, यहां पढ़ाने के नए तरीके अपनाए जाते हैं. कॉलेज का माहौल स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाने वाला होता है और कॉलेज के पिछले स्टूडेंट्स का बड़ा नेटवर्क भी छात्रों की मदद करता है. कुल मिलाकर, हंसराज कॉलेज कॉमर्स की पढ़ाई के लिए एक बेहतरीन और पूरा ज्ञान देने वाला कॉलेज है.

Lady Shri Ram College for Women (LSR)
साउथ दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन (LSR) कॉमर्स एजुकेशन में बेहतरीन होने के साथ-साथ महिलाओं के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए भी जाना जाता है. यह कॉलेज न सिर्फ आधुनिक करिकुलम और बेहतरीन बेसिक सुविधाएं देता है बल्कि नामी कंपनियों में इंटर्नशिप और नौकरी पाने के लिए भी कई मौके देता है.

Kirori Mal College
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में स्थित किरोड़ी मल कॉलेज कॉमर्स की पढ़ाई के लिए बेहतरीन माहौल देने के लिए जाना जाता है. यहां पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया जाता है साथ ही स्पोर्ट्स और दूसरी एक्टिविटीज में भी स्टूडेंट्स को हिस्सा लेने के लिए मोटिवेट किया जाता है. इससे स्टूडेंट्स का पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास भी संभव हो पाता है.

Trending news