Top 10 Law Colleges of India: भारत के टॉप लॉ कॉलेज में पढ़ने का सपना देखने वाले छात्र यहां देश के टॉप 10 लॉ कॉलेजों की लिस्ट देख सकते हैं. इस लिस्ट के जरिए वे बेहतरीन कॉलेज में एडमिशन लेकर जबरदस्त प्लेसमेंट पैकेज हासिल कर सकते हैं.
Trending Photos
Top 10 Law Colleges of India: अगर आप लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं और देश के टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने की इच्छा रखते हैं, तो NIRF 2024 रैंकिंग आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. हालांकि, इन टॉप कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए आपको CLAT, AILET, SLAT, और NLSAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम्स की तैयारी करनी होगी. यहां देश टॉप 10 लॉ कॉलेजों की डिटेल दी गई है, जिसके बारे में आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं.
1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु, कर्नाटक
NIRF रैंकिंग: 1 | स्कोर: 83.83
NLSIU भारत की पहली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 1986 में हुई थी. यह यूनिवर्सिटी 23 एकड़ में फैली हुई है और BA LLB और LLM जैसे प्रमुख कोर्स ऑफर करती है.
- एडमिशन प्रोसेस:
* 3 साल के LLB, MPP (Masters in Public Policy) और PhD प्रोग्राम्स के लिए NLSAT एंट्रेंस एग्जाम होता है.
* BALLB (Hons) और LLM कोर्स के लिए CLAT UG और CLAT PG के स्कोर पर एडमिशन दिया जाता है.
2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली
NIRF रैंकिंग: 2 | स्कोर: 77.48
यह यूनिवर्सिटी BA LLB (Hons), LLM, PhD और Joint Masters/LLM जैसे कोर्स ऑफर करती है.
- एडमिशन प्रोसेस:
* एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा AILET एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है.
* यहां छात्रों को इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम्स का भी मौका मिलता है.
3. नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद, तेलंगाना
NIRF रैंकिंग: 3 | स्कोर: 77.05
नालसार यूनिवर्सिटी लॉ और बिजनेस से जुड़े कई कोर्स ऑफर करती है, जैसे UG, PG, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स.
- एडमिशन प्रोसेस:
* एडमिशन के लिए CLAT UG और CLAT PG स्कोर की जरूरत होती है.
4. वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज (WBNUJS), पश्चिम बंगाल
NIRF रैंकिंग: 4 | स्कोर: 76.39
यह एक पब्लिक लॉ स्कूल है जो BA LLB (Hons), BSc LLB (Hons), LLM, PhD, और LLD जैसे कोर्स ऑफर करता है.
- एडमिशन प्रोसेस:
एडमिशन के लिए CLAT और अन्य एंट्रेंस एग्जाम्स के स्कोर का इस्तेमाल किया जाता है.
5. सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र
NIRF रैंकिंग: 5 | स्कोर: 74.62
सिम्बायोसिस लॉ स्कूल कई लेवल के कोर्स ऑफर करता है, जैसे UG, PG, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और PhD प्रोग्राम्स.
- एडमिशन प्रोसेस:
* एडमिशन के लिए SLAT (Symbiosis Law Admission Test) और AIAT (All India Admission Test) एंट्रेंस एग्जाम्स आयोजित किए जाते हैं.
6. जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), नई दिल्ली
NIRF रैंकिंग: 6 | स्कोर: 73.12
जामिया मिलिया इस्लामिया कई तरह के UG, PG, PG डिप्लोमा और PhD कोर्स ऑफर करती है.
- एडमिशन प्रोसेस:
* एडमिशन के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है.
7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर, पश्चिम बंगाल
NIRF रैंकिंग: 7 | स्कोर: 71.47
IIT खड़गपुर अपने राजीव गांधी स्कूल ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ के जरिए लॉ कोर्सेज ऑफर करता है. यहां LLB, LLM, और PhD प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं.
- एडमिशन प्रोसेस:
* एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है.
8. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU), गुजरात
NIRF रैंकिंग: 8 | स्कोर: 69.56
GNLU में 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड ऑनर्स डिग्री प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं, जैसे BA LLB (Hons), BCom LLB (Hons), और BBA LLB (Hons).
- एडमिशन प्रोसेस:
* एडमिशन के लिए CLAT स्कोर जरूरी होता है.
9. शिक्षा 'ओ' अनुसंधान, भुवनेश्वर, ओडिशा
NIRF रैंकिंग: 9 | स्कोर: 65.40
यह यूनिवर्सिटी BA LLB (Hons) और BBA LLB (Hons) जैसे इंटीग्रेटेड प्रोग्राम्स ऑफर करती है.
- एडमिशन प्रोसेस:
* एडमिशन के लिए SAAT (Siksha O Anusandhan Admissions Test) लिया जाता है.
10. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBA), लखनऊ, उत्तर प्रदेश
NIRF रैंकिंग: 10 | स्कोर: 65.12
यह यूनिवर्सिटी BA LLB (Hons) और LLM कोर्स ऑफर करती है. साथ ही, यहां PhD इन लॉ भी कराया जाता है.
- एडमिशन प्रोसेस:
* एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है.