MPPSC Story: माता-पिता की खुशी बच्चों की सफलता में होती है, वे यहीं चाहते हैं कि बच्चे बुलंदियों को छूएं. एमपी के रीवा में एक परिवार जश्न मना रहा है, क्योंकि उनकी दो बेटियों ने एक साथ MPPSC क्लियर किया. पढ़िए आरती और पूजा सिंह की ये कहानी...
Trending Photos
Success Story of Aarti And Pooja Singh: रीवा की दो बहनों ने MPPSC परीक्षा में कमाल कर दिया, आरती और पूजा सिंह ने एक साथ सफलता हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. आरती का चयन असिस्टेंट डायरेक्टर (स्कूल शिक्षा विभाग) के पद पर हुआ, जबकि पूजा कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर बनीं. यह कहानी साबित करती है कि सच्ची लगन और मेहनत से हर सपना साकार किया जा सकता है. पढ़िए सफलता की ये कहानी...
रीवा की बहनों की शानदार सफलता
आरती सिंह और पूजा सिंह रीवा जिले के त्योंथर तहसील के रक्सहा कला गांव की रहने वाली हैं. ये दोनों सही बहनें,जिन्होंने MPPSC परीक्षा 2025 में शानदार सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया. बड़ी बहन आरती सिंह का चयन असिस्टेंट डायरेक्टर (स्कूल शिक्षा विभाग) के पद पर हुआ, जबकि छोटी बहन पूजा सिंह को कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर के पद के लिए चुना गया. यह उपलब्धि दोनों बहनों के कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है.
शिक्षा से सफलता पाने तक का सफर
जाकारी के मुताबिक आरती ने अपनी शुरुआती पढ़ाई रीवा के सरस्वती स्कूल, निराला नगर से पूरी की. जबकि, पूजा ने सेंट्रल अकादमी रीवा से पढ़ाई की है. हायर एजुकेशन दोनों बहनों ने सरस्वती महाविद्यालय, निराला नगर से हासिल की. बताया जाता है कि 2019 में इन्होंने MPPSC की तैयारी शुरू की और एक साथ परीक्षा पास कर दिखा दिया कि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है.
पिता का अनुशासन आया काम
आरती और पूजा के पिता नारायण सिंह परिहार पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर हैं. उनके परिवार में शिक्षा और सरकारी नौकरी वाला माहौल हमेशा से प्रेरणा का स्रोत रहा है. आरती और पूजा के भाई भी सरकारी सेवा में हैं—एक पंचायत सचिव के रूप में कार्यरत है और दूसरा राज्य लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहा है.
गांव और परिवार में खुशी का माहौल
दोनों बहनों की इस उपलब्धि से परिवार और गांव में जश्न का माहौल है. पिता नारायण सिंह ने अपनी बेटियों की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और अनुशासन ने यह सपना सच कर दिखाया. आरती और पूजा की सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि रीवा जिले के लिए भी गर्व का क्षण है.
प्रेरणा बनीं आरती और पूजा
आरती और पूजा की कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं. उनकी यह सफलता यह संदेश देती है कि कड़ी मेहनत, सही दिशा और दृढ़ निश्चय से कोई भी मंजिल पाई जा सकती है.