SSC CGL Typing Test Technical Glitches: कर्मचारी चयन आयोग कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टाइपिंग टेस्ट, क्लर्क और डेटा एंट्री रोल के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी है.
Trending Photos
SSC CGL Typing Test Cancellation Notice: कर्मचारी चयन आयोग ने कुछ टेक्निकल दिक्कतों के कारण 18 जनवरी 2025 को शिफ्ट- II में आयोजित SSC CGL डेटा टाइपिंग टेस्ट को रद्द करने के संबंध में एक जरूरी नोटिस जारी किया है. परीक्षा को 31 जनवरी, 2025 को आयोजित करने के लिए रीशेड्यूल किया गया है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 जनवरी, 2025 को जारी किए जाएंगे.
कर्मचारी चयन आयोग कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टाइपिंग टेस्ट, क्लर्क और डेटा एंट्री रोल के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी है. यह टाइपिंग की स्पीड और एक्युरेसी का आकलन करता है. प्रभावी ढंग से तैयारी करने के लिए, उम्मीदवारों को टाइपिंग सॉफ़्टवेयर के साथ नियमित रूप से प्रक्टिस करनी चाहिए, स्पीड बढ़ाने से पहले सटीकता पर फोकस करना चाहिए. कीबोर्ड लेआउट से खुद को परिचित करना और एग्जाम की कंडीशन के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट का इस्तेममाल करना आत्मविश्वास बढ़ा सकता है. इसके अलावा बैठने का सही तरीका और हाथ की स्थिति बनाए रखना गलतियों के जोखिम को कम करते हुए लॉन्ग टर्म एफिशिएंसी सुनिश्चित होती है.
SSC CGL 2025 टाइपिंग टेस्ट रद्द: आधिकारिक नोटिस
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "चूंकि, 18 जनवरी 2025 को शिफ्ट- II में आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 के लिए टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) के संचालन के दौरान टेक्नकिल दिक्कत की घटनाएं सामने आई थीं, इसलिए 18 जनवरी 2025 को शिफ्ट- II के दौरान आयोजित उपरोक्त टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) को रद्द करने का फैसला लिया गया है." उम्मीदवार SSC CGL टाइपिंग टेस्ट 2025 नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए नोटिस पर क्लिक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC CGL डेटा एंट्री परीक्षा के लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.
SSC CGL 2025 typing test cancelled: Check official notice
Sarkari Naukri 2025: टीचर के 10758 पदों पर निकली नौकरी, ये सब्जेक्ट वाइज डिटेल
Study Tips: पढ़ाई का दवाब है? कारगर हैं ये 5 टिप्स, विश्वास नहीं है तो प्रैक्टिकल करके देख लो!