Republic Day 2025: अगर नहीं ले पाए परेड की टिकट तो फुल ड्रेस रिहर्सल का उठाएं आनंद, जानें पास से लेकर मेट्रो रूट की पूरी जानकारी
Advertisement
trendingNow12601957

Republic Day 2025: अगर नहीं ले पाए परेड की टिकट तो फुल ड्रेस रिहर्सल का उठाएं आनंद, जानें पास से लेकर मेट्रो रूट की पूरी जानकारी

Republic Day 2025: अगर आप गणतंत्र दिवस परेड की टिकट लेने से चूक गए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप फुल ड्रेस रिहर्सल का आनंद उठा सकते हैं. इसके लिए आप यहां रिहर्सल के पास से लेकर वहां पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन की जानकारी ले सकते हैं.

Republic Day 2025: अगर नहीं ले पाए परेड की टिकट तो फुल ड्रेस रिहर्सल का उठाएं आनंद, जानें पास से लेकर मेट्रो रूट की पूरी जानकारी

Republic Day 2025 Full Dress Rehearsal: भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी 2025 को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा. इस परेड में भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना और विभिन्न राज्यों की झांकियां देश की संस्कृति, सैन्य ताकत और तकनीकी उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगी.

अगर आप इस भव्य परेड का टिकट नहीं ले पाए हैं, तो आपके पास 'फुल ड्रेस रिहर्सल पास' लेने का मौका अभी भी है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी.

फुल ड्रेस रिहर्सल पास कैसे लें?
23 जनवरी 2025 को होने वाली 'फुल ड्रेस रिहर्सल' के लिए 13 जनवरी से 17 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.  

इससे पहले, परेड के लिए टिकट बुकिंग 2 जनवरी से 11 जनवरी तक उपलब्ध थी. आरक्षित सीटों के लिए 100 रुपये और अनारक्षित सीटों के लिए 20 रुपये का टिकट तय किया गया था.

परेड की मुख्य विशेषताएं
कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन सुबह 10:00 बजे से होगा. परेड में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की टुकड़ियां अपनी सैन्य शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन करेंगी.

इसके अलावा, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां उनकी संस्कृति, रीति-रिवाज और उपलब्धियों को दर्शाएंगी. परेड का समापन भारतीय वायुसेना के लुभावने फ्लाईपास्ट से होगा, जो दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहेगा.

कर्तव्य पथ तक कैसे पहुंचे?
कर्तव्य पथ पर आसानी से पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो का उपयोग किया जा सकता है. आप यहां निकटतम मेट्रो स्टेशन देख सकते हैं:
- उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन (येलो लाइन)
- केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन (येलो और वायलेट लाइन)

यह मेट्रो स्टेशन कर्तव्य पथ पर सीधे पहुंचने में सहायक हैं. मेट्रो सेवाओं का उपयोग कर लोग आसानी से बिना किसी परेशानी के पहुंच सकते हैं.

गणतंत्र दिवस का महत्व
26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था. तब से हर साल यह दिन भारतीय लोकतंत्र, एकता और विविधता का प्रतीक माना जाता है. गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड इस एकता में विविधता की झलक दिखाती है.

इस बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर आप देशभक्ति के इस अनोखे उत्सव का हिस्सा बन सकते हैं. अगर आप मुख्य परेड में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो फुल ड्रेस रिहर्सल का अनुभव जरूर लें.

Trending news