REET का फॉर्म भरने में हो गई थी गलती? ठीक करने का मिल रहा है आखिरी मौका
Advertisement
trendingNow12605555

REET का फॉर्म भरने में हो गई थी गलती? ठीक करने का मिल रहा है आखिरी मौका

REET 2024 Correction Window: आपने भी राजस्थान में टीचर बनने के लिए रीट का फॉर्म भरा था और कोई गलती हो गई थी तो इसे सुधारने का मौका दिया गया है.

REET का फॉर्म भरने में हो गई थी गलती? ठीक करने का मिल रहा है आखिरी मौका

Rajasthan Teacher Eligibility Test: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 के लिए आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो खोल दी है. जिन उम्मीदवारों ने REET आवेदन फॉर्म भरते समय गलतियां की हैं , वे आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर उन्हें सुधार सकते हैं. करेक्शन विंडो 19 जनवरी, 2025 तक खुली रहेगी और इस समय सीमा के बाद कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकेगा. 200 रुपये की फीस क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से देनी होगी. नीचे REET आवेदन करेक्शन का डायरेक्ट लिंक चेक कर सकते हैं.

REET 2024 एप्लिकेशन करेक्शन
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज REET आवेदन सुधार विंडो खोल दी है. जो कैंडिडेट्स अपनी डिटेल में करेक्शन या अपडेट करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। सुधार विंडो 19 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी, उसके बाद कोई और संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

REET 2024: कैसे करें सुधार

  • अपने आवेदन फॉर्म को एडिट करने के लिए, उम्मीदवार इन स्टेप का पालन कर सकते हैं.

  • आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर REET 2024 आवेदन करेक्शन लिंक पर क्लिक करें.

  • आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां आपको आवेदन फॉर्म में सुधार करने के ऑप्शन का चयन करना होगा.

  • फॉर्म में जरूरी बदलाव करें और पेमेंट सेक्शन पर आगे बढ़ें.

  • पेमेंट पूरा हो जाने पर, अभ्यर्थियों को कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करना चाहिए.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज की एक हार्ड कॉपी सुरक्षित रखना उचित है.

REET आवेदन फॉर्म में कौन सी डिटेल बदली जा सकती हैं?

अपने आवेदन फॉर्म में गलतियों को सुधारने के इच्छुक उम्मीदवारों को उन डिटे के बारे में पता होना चाहिए जिन्हें एडिट किया जा सकता है. उनके पास आवेदन फॉर्म में दी गई किसी भी जानकारी को संशोधित करने का ऑप्शन है, सिवाय निम्नलिखित विवरणों के:

  • नाम

  • पिता का नाम

  • मां का नाम

  • जन्म तिथि

  • मोबाइल नंबर

  • एग्जाम लेवल

  • एग्जाम सेंटर

Sarkari Naukri: बैंक में निकली हैं सरकारी नौकरी, आपके मतलब की है कि नहीं कर लीजिए चेक

REET आवेदन फॉर्म करेक्शन फीस

जो लोग REET आवेदन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, उन्हें बदलाव करने के लिए 200 रुपये की देना होगा. यह राशि ऑनलाइन भुगतान की जानी चाहिए.

Sarkari Naukri: RPF में नौकरी के लिए आपने भी भरा था फॉर्म? चेक कर लीजिए रिजेक्ट हुआ या सेलेक्ट

Trending news