GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.
Trending Photos
GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.
सवाल 1 - बताएं आखिर नासिक शहर (Nasik) किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
जवाब 1 - दरअसल, नासिक शहर गोदावरी नदी (Godavari River) के किनारे बसा हुआ है.
सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर महात्मा गांधी की हत्या किस साल हुई थी?
जवाब 2 - बता दें कि महात्मा गांधी की हत्या साल 1948 में नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) द्वारा की गई थी.
सवाल 3 - बताएं आखिर भारत के किस राज्य में 'ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक' (All India Forward Bloc) की स्थापना की गई थी?
जवाब 3 - दरअसल, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना पश्चिम बंगाल (West Bengal) में की गई थी.
सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा देश है, जिसे 'दुनिया की छत' (Roof of the World) कहा जाता है?
जवाब 4 - बता दें कि तिब्बत (Tibet) वो देश है, जिसे दुनिया की छत कहा जाता है.
सवाल 5 - बताएं आखिर किस मुगल बादशाह को 2 बार दफनाया गया था?
जवाब 5 - दरअसल, मुगल बादशाह 'बाबर' (Babur) को 2 बार दफनाया गया था. बाबर की इच्छा थी कि उसे काबुल में दफनाया जाए, लेकिन जब तक उसका मकबरा काबुल में तैयार हुआ, तब तक उसे आगरा में ही दफना कर रखा गया.