JEE Main 2025 Admit Card: जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र 19 तारीख को 22 तारीख की परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. डाउनलोड करने के स्टेप आप नीचे देख सकते हैं.
Trending Photos
JEE Main 2025 Session 1 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE मेन 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगी. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. JEE मेन 2025 का सेशन 1, 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा.
JEE मेन 2025 एडमिट कार्ड: कब होगा जारी?
सूचना बुलेटिन के अनुसार, NTA प्रत्येक परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा.
- 22 जनवरी को परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड 19 जनवरी को डाउनलोड कर सकते हैं.
- 23 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 जनवरी को उपलब्ध होगा.
- 24 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 जनवरी को जारी किया जाएगा.
- 28 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 जनवरी को मिलेगा.
- 29 जनवरी के लिए 26 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी होगा.
- 30 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 जनवरी को उपलब्ध होगा.
JEE मेन 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें.
2. लिंक पर क्लिक करें: होमपेज पर दिए गए "JEE मेन 2025 सेशन 1 एडमिट कार्ड" के लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें.
3. लॉगिन करें: नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.
4. एडमिट कार्ड देखें: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5. डाउनलोड करें: एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.
JEE मेन 2025: फोटो करेक्शन विंडो खुली
NTA ने उन उम्मीदवारों के लिए फोटो करेक्शन का मौका दिया है, जिनकी फोटो अपलोड की गई थी लेकिन वह आवश्यक मानकों के अनुसार नहीं थी. JEE मेन 2025 आवेदन को अस्वीकृत होने से बचाने के लिए उम्मीदवार आज, 17 जनवरी 2025 तक अपनी फोटो सही कर सकते हैं. यह सुविधा आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है.
NTA के नोटिफिकेशन के अनुसार, "यह देखा गया है कि कुछ उम्मीदवारों द्वारा JEE मेन 2025 (सेशन-1) के लिए अपलोड की गई फोटो आवश्यक मानकों के अनुसार नहीं है. ऐसे उम्मीदवारों को अपनी फोटो सही मानकों के अनुसार अपलोड करने का मौका दिया गया है, ताकि उनका आवेदन अस्वीकृत न हो."