JEE Main 2025 Guidelines: कैंडिडेट्स को परीक्षा के दिन क्या करें और क्या न करें, ड्रेस कोड दिशानिर्देश और ले जाने वाले डॉक्यूमेंट्स चेक कर लेने चाहिए.
Trending Photos
JEE Main Exam Guidelines: जेईई मेन परीक्षा कल यानी 22 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इस साल JEE Main सेशन 1 परीक्षा के लिए करीब 13.8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. JEE Main 2025 परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देखी जा सकती है.
पेपर 1 (बीई/बीटेक) 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. पेपर 2A (B.Arch), पेपर 2B (B.Planning), और पेपर 2A और 2B (B.Arch और B.Planning) 30 जनवरी, 2025 को दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.
जेईई मेन 2025 ड्रेस कोड: जनरल गाइडलाइन
ड्रेस कोड में कंफर्ट पर ध्यान दिया जाता है, साथ ही ऐसी चीज़ों से परहेज किया जाता है जो सुरक्षा संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती हैं. कैंडिडेट्स को मेटल से बनी एक्सेसरीज़ पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि वे सुरक्षा जांच में बाधा डाल सकती हैं. कपड़े हल्के और मौसम के हिसाब से उपयुक्त होने चाहिए.
मेल स्टूडेंट्स के लिए:
बकल या सजावट जैसे धातु वाले हिस्सों वाले कपड़े पहनने से बचें.
टोपी, मफलर या सिर को ढकने वाली कोई भी चीज न पहनें.
आराम के लिए हल्के और हवादार कपड़े चुनें.
चेन, ब्रासलेट और अंगूठी सहित ज्वेलरी की अनुमति नहीं है.
मोटे तलवों वाले जूते पहनने से बचें; साधारण सैंडल या चप्पल पहनने की सलाह दी जाती है.
फीमेल स्टूडेंट्स के लिए:
स्टोल, दुपट्टा, स्कार्फ या ऐसे कोई भी कपड़े पहनने से बचें जो सुरक्षा जांच में देरी कर सकते हों.
ज्वेलरी या धातु की चीजें जैसे अंगूठी, झुमके या कंगन न पहनें.
मौसम के मुताबिक एवं आरामदायक कपड़े पहनें.
भारी सामान या चश्मे की अनुमति नहीं है.
जेईई मेन परीक्षा के दिन क्या करें और क्या न करें
परीक्षा के दिन क्या करें:
जल्दी पहुंचें : परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.
अपनी निर्धारित सीट पर बैठें : परीक्षा हॉल खुलते ही सीधे अपनी निर्धारित सीट पर बैठें.
निर्देशों सुनें : परीक्षा अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों पर ध्यान दें.
अपना प्रवेश पत्र दिखाएं : अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर अपना प्रवेश पत्र दिखाने के लिए तैयार रहें.
प्रिंटेड एडमिट कार्ड ले जाएं : परीक्षा केंद्र पर अपने जेईई मेन एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी साथ लाएं.
यदि जरूरी हो तो सहायता मांगें : यदि आपको कोई समस्या आती है, जैसे टेक्निकल दिक्कत या मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत हो, तो निरीक्षक या केंद्र अधीक्षक से कॉन्टेक्ट करें.
अपनी सभी स्टेशनरी साथ ले जाएं : परीक्षा के लिए जरूरी स्टेशनरी सामान जैसे बॉलपॉइंट पेन और अन्य सामान साथ ले जाएं.
आईडी प्रूफ: NTA द्वारा बताए गए अधिकृत फोटो आईडी प्रूफ में से एक साथ रखें. पहचान पत्र मूल, वैध और एक्स्पायर नहीं होना चाहिए.
क्या न करें-
किसी और की सीट पर न बैठें : केवल अपनी निर्धारित सीट पर ही बैठें.
प्रतिबंधित वस्तुएं न लाएं : इन वस्तुओं को घर पर ही छोड़ दें क्योंकि इनकी अनुमति नहीं है:
डिवाइस, ज्योमेटरी बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स.
कागज़, स्टेशनरी या कोई भी प्रिंटेट/ लिखित मैटेरियल.
खाने, पीने (पैक या खुला हुआ) या पानी की बोतलें.
मोबाइल फोन, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर या स्मार्टवॉच. कैमरा, टेप रिकॉर्डर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट/डिवाइस.
कोई भी मेटल की चीज.
शुगर रोगी अपने साथ शुगर टेबलेट, फल (जैसे केला, संतरा या सेब) और पारदर्शी पानी की बोतल ला सकते हैं.
Sarkari Naukri 2025: टीचर के 10758 पदों पर निकली नौकरी, ये सब्जेक्ट वाइज डिटेल
गलत व्यवहार से बचें : ऐसा न करें:
दूसरे कैंडिडेट्स की सहायता करें या उनसे सहायता प्राप्त करें.
एनटीए द्वारा दिए गए किसी भी परीक्षा नियम या निर्देश का उल्लंघन करना.
किसी अन्य दूसरे की जगह पेपर देना या धोखाधड़ी के लिए मेटेरियल लाना.
जो भी लोग परीक्षा नहीं दे रहा है, उससे बातचीत करना.
अधिकारियों या अन्य उम्मीदवारों को धमकाना.
परीक्षा के दौरान गलत तरीकों का प्रयोग करना.
एडमिट कार्ड, रैंक लेटर या स्व-घोषणा जैसे आधिकारिक डॉक्यूमेंट्स में बदलाव करना या जालसाजी करना.
Study Tips: पढ़ाई का दवाब है? कारगर हैं ये 5 टिप्स, विश्वास नहीं है तो प्रैक्टिकल करके देख लो!