ICSI CSEET Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने जनवरी 2025 में आयोजित सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार 11 और 13 जनवरी को परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
Trending Photos
ICSI CSEET January 2025 Results Out: कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) जनवरी 2025 का रिजल्ट आज, 20 जनवरी 2025, को दोपहर 2 बजे आईसीएसआई (Institute of Company Secretaries of India) की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपने आवेदन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यह रिजल्ट केवल ऑनलाइन उपलब्ध है, और इसकी हार्ड कॉपी नहीं दी जाएगी.
कब हुई थी परीक्षा?
आईसीएसआई ने जनवरी 2025 सेशन की CSEET परीक्षा 11 और 13 जनवरी को आयोजित की थी. रिजल्ट को केवल एक हफ्ते के भीतर घोषित कर दिया गया है. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है जो कंपनी सेक्रेटरी (CS) कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अब CS कोर्स की आगे की प्रक्रियाओं में शामिल हो सकते हैं.
रिजल्ट देखने का तरीका
रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर "Examination" सेक्शन में जाएं.
"CSEET जनवरी 2025 रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें.
अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें.
रिजल्ट में क्या-क्या जानकारी होगी?
रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, पिता का नाम, पासपोर्ट साइज फोटो, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स और परीक्षा का स्टेटस मिलेगा. यह सभी जानकारी उम्मीदवार को उनकी परीक्षा की पूरी स्थिति समझने में मदद करेगी.
क्वालिफाई होने के लिए जरूरी अंक
सीएसईईटी परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को हर विषय में कम से कम 40 फीसदी और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. जिन उम्मीदवारों के अंक इससे कम होंगे, उन्हें अगली बार फिर से परीक्षा देनी होगी. वहीं, जो उम्मीदवार इस बार परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, वे अगली परीक्षा की तैयारी के लिए समय का सही उपयोग करें. बेहतर रणनीति और कड़ी मेहनत से सफलता पाई जा सकती है.