UPSC Success Story: आईएएस अभिनव सिवाच ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आईआईएम कोलकाता से ग्रेजुएशन की है और उन्हें 30 लाख का पैकेज मिला था. लेकिन उन्होंने प्रॉफिट के बजाय अपने पैशन को चुनना जरूरी समझा.
Trending Photos
IAS Abhinav Siwach: हरियाणा के अभिनव सिवाच ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया 12वीं रैंक हासिल की. फतेहाबाद जिले से ताल्लुक रखने वाले अभिनव अपनी असाधारण योग्यता और दृढ़ता के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पहले दिल्ली सिविल सर्विसेज परीक्षा भी पास की थी और वर्तमान में दक्षिण दिल्ली के उपमंडल मजिस्ट्रेट (SDM) के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले, वे फतेहाबाद जिले के टोहाना में नायब तहसीलदार के रूप में कार्य कर चुके हैं.
उनके पिता, सतबीर सिवाच, सेलटेक्स विभाग में कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं और परिवार हिसार में रहता है. खास बात यह है कि अभिनव ने सिविल सेवाओं में करियर बनाने के लिए 30 लाख रुपये के आकर्षक सैलरी पैकेज वाली नौकरी का ऑफर ठुकरा दिया था.
IIM कोलकाता के ग्रेजुएट
अभिनव ने दैनिक जागरण को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह आईआईएम कोलकाता के ग्रेजुएट हैं, लेकिन उन्होंने प्रॉफिट के बजाय अपने पैशन को चुना. एसडीएम के रूप में उनकी व्यस्त नौकरी के बावजूद, उन्होंने UPSC की तैयारी के लिए हर दिन 7-8 घंटे पढ़ाई की और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली.
आईएएस और आईपीएस की प्रेम कहानी
अभिनव सिवाच और आईपीएस अधिकारी अशना चौधरी की प्रेम कहानी ने भी नेटिजन्स का ध्यान खींचा है. 13 अक्टूबर 2024 को दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा की. इस पोस्ट में कपल की एक खूबसूरत तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था:
"थोड़ा है, थोड़े की जरूरत है, ज़िंदगी फिर भी यहां खूबसूरत है.
एक सपने के बाद दूसरा सपना. तुम मुझे पूरा करती हो @aashna.chaudhary.79"
इस भावुक पोस्ट ने उनके रिलेशनशिप और शादी की संभावनाओं को लेकर अटकलों को बढ़ा दिया, हालांकि अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.