Indian Navy Job: नौसेना में नाविक बनना न केवल सम्मानजनक करियर है, बल्कि यह बेहतर फ्यूचर की ओर भी ले जाता है. जो युवा देश सेवा और रोमांचक करियर की तलाश में हैं, उनके लिए भारतीय नौसेना एक सुनहरा मौका है. यहां जानिए कैसे बन सकते हैं नौसेना में नाविक...
Trending Photos
How To Become Indian Navy Sailor: समुद्र की गहराइयों में भारतीय नौसेना की ताकत उसके बहादुर नाविकों पर टिकी होती है. भारतीय नौसेना में नाविक बनना एक गर्व का बात है, जो अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इंडियन नेवी सेलर बनना केवल देश सेवा का मौका देता है, बल्कि शानदार सैलरी और अन्य सुविधाएं भी प्रदान करता है. इंडियन नेवी हर साल सेलर की पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित करती है, जिसके तहत अलग-अलग पदों पर भर्तियां होती हैं. आइए जानते हैं नौसेना में नाविक बनने के तरीके, योग्यता और जिम्मेदारियों के बारे में...
नौसेना में नाविक बनने के तरीके
भारतीय नौसेना में नाविक बनने के लिए मुख्यतः दो तरीके हैं: आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR).
आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA)
इस पद के लिए उम्मीदवार को 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) के साथ पास होना चाहिए.
आयु सीमा: 17 से 20 साल
केवल पुरुष उम्मीदवार ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जिम्मेदारी: जहाजों के ऑपरेटिंग और प्रोपल्सन मशीनरी, वेपन और सेंसर सिस्टम की देखभाल करना.
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)
इस पद के लिए भी 12वीं में PCM विषयों के साथ पास होना जरूरी है.
आयु सीमा: 17 से 21 साल
जिम्मेदारी: जहाजों, सबमरीन, मिसाइल डिस्ट्रॉयर, सोनार और रडार को संचालित करना.
चयन प्रक्रिया
नौसेना में नाविक बनने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होता है:
लिखित परीक्षा: इसमें मैथ्स, साइंस और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.
शारीरिक फिटनेस टेस्ट: इसमें दौड़, पुश-अप और अन्य शारीरिक गतिविधियों की परीक्षा होती है.
मेडिकल टेस्ट: उम्मीदवार की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की जांच की जाती है.
ट्रेनिंग और सैलरी
आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA)
ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रुपये मंथली सैलरी दी जाती है.
ट्रेनिंग के बाद सैलरी: 21,700 – 69,100 रुपये (लेवल-3 के वेतनमान के तहत)
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)
ट्रेनिंग के दौरान सैलरी: 14,600 रुपये मंथली
ट्रेनिंग के बाद सैलरी: 21,700 – 69,100 रुपये
नौसेना में करियर के फायदे
भारतीय नौसेना में नौकरी करने के कई फायदे हैं. यहां आकर्षक सैलरी के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं.
फ्री मेडिकल सर्विसेस
घर किराया भत्ता (HRA)
पेंशन और ग्रेच्युटी की सुविधा
विदेश यात्रा का मौका