Himani and Neeraj Chopra: हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा ने कहां से और कितनी की है पढ़ाई?
Advertisement
trendingNow12609049

Himani and Neeraj Chopra: हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा ने कहां से और कितनी की है पढ़ाई?

Neeraj Chopra Himani Mor Education: नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर ने शादी कर ली है. शादी में बहुत ही खास लोगों को बुलाया गया था.

Himani and Neeraj Chopra: हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा ने कहां से और कितनी की है पढ़ाई?

Neeraj Chopra and Himani Mor: भारत के भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की हिमानी मोर से शादी कर ली है. नीरज ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. आज हम यहां नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की पढ़ाई के बारे में बात कर रहे हैं कि कौन कितना पढ़ा लिखा है.  

हिमानी मोर

हिमानी अभी अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. वह न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में 'स्पोर्ट्स मैनेजमेंट' की पढ़ाई कर रही हैं. वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व स्टूडेंट हैं जहां उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की. हिमानी ने साउथईस्टर्न लुजियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.  हिमानी मोर सोनीपत की लिटिल एंजल्स स्कूल से पढ़ी हैं.

अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट के मुताबिक, 2018 में हिमानी की बेस्ट नेशनल रैंकिंग सिंगल में 42 और डबल में 27 थी. उन्होंने 2018 में ही एआईटीए कंपटीशन्स में खेलना शुरू किया. हिमानी फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कोच भी रही हैं. हिमानी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत को रिप्रेजेंट किया है. 2017 में हिमानी भारत की ओर से वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में खेली थी.

नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा ने अपनी शरुआती पढ़ाई पानीपत के बीवीएन पब्लिक स्कूल से ही की है. इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के दयानंद एंग्लो-वेदिक (डीएवी) कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की. इसके अलावा वह जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से आर्ट्स से ग्रेजुएशन कर रहे हैं. नीरज चोपड़ा राजपूताना राइफल्स में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के रूप में नियुक्त किया गया, जहां वे नायब सूबेदार के पद पर रहे.

12वीं में किया टॉप, बिना कोचिंग के 22 की उम्र में UPSC क्रैक, ट्रेनिंग के दौरान माता-पिता को खो दिया

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें सूबेदार पद पर प्रमोट किया गया था. जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2021 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके बाद 2024 में पेरिस ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था.

UPSC Success Story: इसे कहते हैं असफलता से सीखकर सफलता पाना, ऐसी ही कहानी है इस महिला अफसर की

TAGS

Trending news