HBSE Date Sheet 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट बदली, चेक कर लीजिए जरूरी तारीखें
Advertisement
trendingNow12610609

HBSE Date Sheet 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट बदली, चेक कर लीजिए जरूरी तारीखें

HBSE Revised Date Sheet 2025 Subjects: केमिस्ट्री, अकाउंट्स, लोक प्रशासन, पॉलिटिकल साइंस, मैथ्स, समाजशास्त्र और उद्यमिता जैसे सब्जेक्ट के लिए कक्षा 12 की एग्जाम डेट्स को भी रिवाइज किया गया है.

HBSE Date Sheet 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट बदली, चेक कर लीजिए जरूरी तारीखें

HBSE Revised Date Sheet 2025 Direct Link: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए एग्जाम शेड्यूल रिवाइज किया है. आने वाले बोर्ड परीक्षा देने के इच्छुक स्टूडेंट्स को रिवाइज्ड टाइम टेबल देखने और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा. लेटेस्ट प्रेस रिलीज के मुताबिक, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गणित और भाषा के पेपर समेत कक्षा 10 के कई सब्जेक्ट की एग्जाम की तारीखों में बदलाव किया गया है.

इसी तरह, केमिस्ट्री, अकाउंट्स, लोक प्रशासन, पॉलिटिकल साइंस, मैथ्स, समाजशास्त्र और उद्यमिता जैसे सब्जेक्ट के लिए कक्षा 12 की एग्जाम डेट्स को भी रिवाइज किया गया है. दोनों क्लास के लिए अपडेट शेड्यूल BSEH ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हैं, और स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे नए टाइम टेबल की अच्छी तरह से रिव्यू करें और अपडेट तारीखों के मुताबिक परीक्षा में शामिल हों.

एचबीएसई कक्षा 10 टाइम टेबल: जरूरी तारीखें
स्टूडेंट्स यहां दिए गए एचबीएसई कक्षा 10 टाइम टेबल की जरूरी तारीखें चेक कर सकते हैं.

Subject Previous Date Revised Date
Hindi February 28, 2025 March 7, 2025
Social Science March 5, 2025 March 17, 2025
Mathematics March 7, 2025 February 28, 2025
San, Urdu, Dra, Agr, Cpu, Phe, Hos, Music (all options). Animal Husbandry, Dance, Sanskrit, Sahitya (Aarsh Padhdti Gurukul), Sanskrit Sahitya (Paramparagat Sanskrit Vidyapeeth) March 17, 2025 March 5, 2025

एचबीएसई कक्षा 12 रिवाइज्ड टाइम टेबल: एग्जाम की जरूरी तारीखें
स्टूडेंट्स कक्षा 12 के लिए जरूरी एचबीएसई एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को जरूरी तारीखें नोट करनी चाहिए और उसी के मुताबिक अपनी तैयारी करनी चाहिए.

Subject Previous Date Revised Date
Chemistry, Accountancy, Public Administration March 12, 2025 March 15, 2025
Political Science March 15, 2025 March 12, 2025
Mathematics March 18, 2025 March 20, 2025
Sociology, Entrepreneurship March 20, 2025 March 18, 2025

Study Tips: पढ़ाई का दवाब है? कारगर हैं ये 5 टिप्स, विश्वास नहीं है तो प्रैक्टिकल करके देख लो!

एचबीएसई कक्षा 10 एग्जाम डेट पेपर की जांच करने के लिए यहां क्लिक करें.
एचबीएसई कक्षा 12 एग्जाम टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
उम्मीदवार एग्जाम डेट के रिवीजन के बारे में एचबीएसई प्रेस नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.

SSC CGL 2025 टाइपिंग टेस्ट कैंसिल, क्या है वजह; दोबार कब होगा पेपर?

TAGS

Trending news