GK Quiz: वो कौन है, जिसे जिंदा रहने पर जमीन में गाड़ दिया जाता है और मरने पर बाहर निकालना पड़ता है?
Advertisement
trendingNow12560814

GK Quiz: वो कौन है, जिसे जिंदा रहने पर जमीन में गाड़ दिया जाता है और मरने पर बाहर निकालना पड़ता है?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: वो कौन है, जिसे जिंदा रहने पर जमीन में गाड़ दिया जाता है और मरने पर बाहर निकालना पड़ता है?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज सिर्फ एक विषय नहीं, बल्कि हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा है, जो दुनिया को समझने का नजरिया देता है और सफलता की ओर आपका मार्गदर्शन करता है. प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. आप इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...

सवाल - भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां स्थित है?
जवाब - देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कोलकाता में मौजूद है.

सवाल - कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब - पूरी दुनिया में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश ब्राजील है.

सवाल - भारत के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है?
जवाब - केरल और पुडुचेरी में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. साल 2011 की जनगणना के अनुसार केरल में 1000 पुरुषों पर 1084 महिलाएं हैं, यहां कन्या भ्रूण हत्या नहीं होती और लिंगानुपात भी बैलेंस रहता है. 

सवाल - कौन सा देश है, जहां जींस पहनने पर जेल हो जाती है?
जवाब - नॉर्थ कोरिया में जींस पहनने पर जेल हो जाती है. 

सवाल - कौन सा जानवर है, जो पूरे दिन में केवल 5 मिनट के लिए सोता है?
जवाब - जानकारी के मुताबिक जिराफ एक ऐसा जानवर है, जो दिन भर में केवल 5 मिनट के लिए ही सोता है. कभी-कभी तो वह 1 से 2 मिनट की झपकी से ही अपनी नींद पूरी कर लेता है.

सवाल - वो कौन है, जिसे जिंदा रहने पर जमीन में गाड़ दिया जाता है और मरने पर बाहर निकाल लिया जाता है?
जवाब - किसी भी फल, फूल, सब्जी के बीजों को जमीन में गाड़ दिया जाता है. इसी तरह पौधों को भी जिंदा रहने पर दफनाया जाता है और मरने (सूख जाने) पर बाहर निकाल लिया जाता है.

Trending news