GK Quiz: कौन सी नदी है, जो भारत, चीन और पाकिस्तान इन तीनों देशों को जोड़ती है?
Advertisement
trendingNow12609507

GK Quiz: कौन सी नदी है, जो भारत, चीन और पाकिस्तान इन तीनों देशों को जोड़ती है?

GK Quiz: आज के समय में आपकी जीके पर अच्छी पकड़ होनी बहुत जरूरी है. किताबें और न्यूज पेपर पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहकर जनरल नॉलेज प्राप्त किया जाता है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़ी एक क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: कौन सी नदी है, जो भारत, चीन और पाकिस्तान इन तीनों देशों को जोड़ती है?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ी सब्जेक्ट है, जिसका संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. आप किताबों, समाचारों पत्रों के अलावा कहीं से भी मिलने वाली जानकारी कभी भी काम आ सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...

सवाल - किस जानवर की संख्या भारत में सबसे ज्यादा है?
जवाब - भारत में मछलियों की संख्या सबसे ज्यादा है.

सवाल - मैंने मरे हुए मोर को चलते हुए देखा, बताओ कैसे?
जवाब - इस सवाल का जवाब है- "मैं चल रहा था और चलते-चलते मैंने मरे हुए मोर को देखा."

सवाल- फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?
जवाब - फूलों की रानी चमेली के फूल को कहा जाता है.

GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?

सवाल - कटहल किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब - कटहल बांग्लादेश और श्रीलंका का राष्ट्रीय फल है. वहीं, भारत के केरल और तमिलनाडु राज्यों में इसे राजकीय फल का दर्जा हासिल है.

सवाल - कौन सी चीज है, जिसके बिना किसी भी लड़की की शादी नहीं हो सकती है?
जवाब - कोई आए या न आए, लेकिन अगर किसी लड़की का दूल्हा ही मंडप में न हो, तो उसकी शादी नहीं हो सकती. 

Knowledge Story: दुनिया का सबसे 'युवा' देश, जहां एज है सिर्फ एक नंबर, इसकी आधी आबादी की उम्र 15 साल से भी कम 

सवाल - वो कौन सी इकलौती नदी है, जो भारत, चीन और पाकिस्तान तीनों को जोड़ती है?
जवाब - भारत में ऐसी कई नदियां हैं, जो यहां से निकलकर पाकिस्तान तक जाती हैं, लेकिन एक नदी ऐसी भी है जो पाकिस्तान के अलावा चीन में भी बहती है. 
सतलज नदी- इसका उद्गम स्थल भी पंजाब के मानसरोवर को माना जाता है. यह भारत, चीन और पाकिस्तान तीन देशों को जोड़ती है. जानकारी के मुताबिक इसकी लंबाई 4575 किलोमीटर है. सतलज नदी तिब्बत और चीन तक बहती है. 

Trending news