GK Quiz: आज के समय में किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स स्ट्रॉन्ग होना बेहद जरूरी है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो शायद आपने पहले कभी पढ़े या सुने न हो.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज आपकी सोचने की क्षमता को बढ़ाता है, दुनिया को समझने का नजरिया देता है. प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन हो जाएगा.
सवाल- महाराणा प्रताप ने किस वर्ष मेवाड़ राज्य पर शासन किया?
जवाब- महाराणा प्रताप ने 16वीं शताब्दी में 1572 से 1597 में अपनी मृत्यु तक मेवाड़ राज्य पर शासन किया.
सवाल- महाराणा प्रताप के शासनकाल में कौन सा किला मेवाड़ की राजधानी था?
जवाब- महाराणा प्रताप के शासन के दौरान चित्तौड़गढ़ फोर्ट मेवाड़ राज्य की राजधानी हुआ करता था.
सवाल- मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप ने किस मुगल सम्राट के खिलाफ लड़ाई लड़ी?
जवाब- महाराणा प्रताप ने अकबर के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जो मेवाड़ को अपने नियंत्रण में लेना चाहता था. वह 16वीं और 17वीं शताब्दी के दौरान भारत पर शासन करने वाले सबसे प्रमुख मुगल सम्राटों में से एक था.
सवाल- 1576 में मुगलों के खिलाफ महाराणा प्रताप द्वारा लड़े गए युद्ध का नाम क्या था?
जवाब- हल्दीघाटी का युद्ध. अरावली पर्वतमाला के हल्दीघाटी दर्रे में हुई यह लड़ाई भारतीय इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण लड़ाइयों में से मानी जाती है. जहां मुगल फौज प्रताप की सेना से बहुत बड़ी थी, लेकिन प्रताप ने अपने राजपूत सैनिकों का नेतृत्व करते हुए बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी.
सवाल- हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के विरुद्ध मुगल सेना का नेतृत्व किसने किया था?
जवाब- मान सिंह अकबर के शासनकाल के दौरान एक प्रमुख राजपूत सैन्य कमांडर थे. उन्होंने हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के खिलाफ मुगलों का नेतृत्व किया था.
सवाल- अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी महाराणा प्रताप की मृत्यु की खबर सुनकर कौन सा मुगल बादशाद रोया था?
जवाब- यह भारत के समृद्ध इतिहास के पन्नों की एक असाधारण और सबसे प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्विता की कहानी है, जो लगभग तीस वर्षों तक चली. ये योद्धा थे महाराणा प्रताप सिंह, जिनकी वीरता और युद्ध-कौशल के दुश्मन भी कायल थे. कहते हैं कि अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी महाराणा प्रताप की मृत्यु के समाचार सुनकर उनकी अटल देशभक्ति को याद करके मुगल सम्राट अकबर की आंखें भी नम हो गई थीं.