GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज हमारी लाइफ का अहम हिस्सा है, जो हमारी सोचने की क्षमता को बढ़ाता है, दुनिया को समझने का नजरिया देता है और सफलता की ओर आपका मार्गदर्शन करता है. यहां हम आपके लिए GK से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.
सवाल - भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब - भारत में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नदी देश की सबसे चौड़ी नदी है.
सवाल - कौन सा पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देता है?
जवाब - पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है. विशेषज्ञों का कहना है कि ये एकमात्र ऐसा पेड़ है, जो 24 में से 22 घंटे तक ऑक्सीजन रिलीज करता है.
सवाल - वो कौन सा जानवर है, जिसे हर चीज दोगुनी दिखाई देती है?
जवाब - ऐसा कहा जाता है कि हाथी एक ऐसा जानवर है, जिस हर चीज दोगुनी नजर आती है.
ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसमें देश, भाषा और जिला इन तीनों का नाम शामिल है?
सवाल - दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था?
जवाब - दुनिया का पहला इंसान अफ्रीका में पैदा हुआ था. साइंटिस्ट्स का मानना है कि अफ्रीका में विकसित हुए होमो इरेक्टस पहले आदिमानव थे. आधुनिक मानव करीब 2 लाख साल पहले अफ्रीका में हुए थे. उनसे ही होमो इरेक्टस विकसित हुए.
सवाल - दुनिया में सबसे तेज गति किस चीज की होती है?
जवाब - पूरे ब्रम्हांड में सबसे तेज गति Light की होती है, जितनी तेजी से प्रकाश दूरी तय करता है कोई और चीज उस रफ्तार को छू भी नहीं सकती. निर्वात या वैक्यूम में प्रकाश की स्पीड 299,792.458 किलोमीटर प्रति सेकेंड होती है.
सवाल - इकलौता ऐसा जीव है, जिसे अपनी मौत के आने का पहले ही चल जाता है पता?
जवाब - एक न्यूज वेबसाइट हाउ स्टफ वर्क्स ने सालों पहले एक रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें बताया था कि कैसे कुछ जीव मौतों का अंदाजा लगा लेते हैं. बिच्छू के मामले में भी यही कहा जाता है कि उसे अपनी मौत के आने का पता पहले ही चल जाता है.
रामायण किस देश का 'राष्ट्रीय ग्रंथ' है, भारत और नेपाल नहीं है इसका जवाब?