GK Quiz in Hindi: जीके को आप जितना पढ़ते जाएंगे वह आपको उतनी ही कम लगती जाएगी. क्योंकि इसकी न कोई शुरुआत है न ही कोई अंत.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz: पढ़ने-लिखने की बात आए और जीके की बात न हो ऐसा तो होना लगभग नामुमकिन सा ही है. हम आज आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जीके बढ़ाना चाहते हैं तो फिर यहां दिए गए सवालों को भी पढ़ लीजिए.
सवाल 1 - किस देश में हाथी को मारने पर फांसी की सजा दी जाती है?
जवाब 1 - श्रीलंका में हाथी को मारने पर फांसी की सजा दी जाती है.
सवाल 2 - संतरा में लगभग कितना प्रतिशत पानी भरा होता है?
जवाब 2 - संतरा में लगभग 87 प्रतिशत पानी भरा होता है.
सवाल 3 - केले में लगभग कितना प्रतिशत पानी होता है?
जवाब 3 - केले में लगभग 75 प्रतिशत पानी होता है.
सवाल 4 - सब्जियों की रानी किस सब्जी को कहा जाता है?
जवाब 4 - सब्जियों की रानी मिर्च को कहा जाता है.
सवाल 5 - दुनिया के कितने प्रतिशत पौधे समुंदर के अंदर पाए जाते हैं?
जवाब 5 - दुनिया के 85 प्रतिशत पौधे समुंदर के अंदर पाए जाते हैं.
सवाल 6 - भारत में कुंभ मेला कितने साल बाद लगता है?
जवाब 6 - भारत में कुंभ मेला 12 साल बाद लगता है.
सवाल 7 - पीला सेब कहां पाया जाता है?
जवाब 7 - पीला सेब चीन में पाया जाता है.
सवाल 8 - कंगारुओं का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 8 - कंगारुओं का देश ऑस्ट्रेलिया को कहा जाता है.
सवाल 9 - किस जानवर के दूध से बना पनीर सबसे महंगा बिकता है?
जवाब 9 - गधी के दूध से बना पनीर सबसे महंगा बिकता है.
Quiz: कौन सा जीव है जिसे अपनी मौत आने से पहले उसे पता चल जाता है?
सवाल 10 - इंसान का दिल 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है?
जवाब 10 - इंसान का दिल 1 मिनट में 72 बार धड़कता है.