GK Quiz: ऐसी कौन सी मछली है, जो अपनी एक आंख खोल कर सोती है?
Advertisement
trendingNow12606634

GK Quiz: ऐसी कौन सी मछली है, जो अपनी एक आंख खोल कर सोती है?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: ऐसी कौन सी मछली है, जो अपनी एक आंख खोल कर सोती है?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज आपकी सोचने की क्षमता को बढ़ाता है, दुनिया को समझने का नजरिया देता है और सफलता की ओर आपका मार्गदर्शन करता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा...

सवाल - भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
जवाब - इस लिस्ट में सबसे ऊपर केला है.

सवाल - ज्यादा कॉफी पीने से कौन सी बीमारी हो जाती है?
जवाब - दरअसल, ज्यादा कॉफी पीने से कैंसर हो जाता है.

सवाल - किस देश में 6 महीने दिन और 6 महीने रात होती है?
जवाब - नॉर्वे में 6 महीने दिन और 6 महीने रात होती है.

GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?

सवाल - कौन है, जो दिन में होता है, पर रात में नहीं?
जवाब - वह 'सूरज' है, जो दिन के समय निकलता है, लेकिन रात में नहीं.

सवाल - भारत का कोहिनूर किस राज्य को कहा जाता है?
जवाब - जानकारी के लिए बता दें कि भारत का कोहिनूर आंध्र प्रदेश को कहा जाता है.

सवाल - अगर एक औरत के 3 बच्चे हैं, मार्च, अप्रैल और मई, तो बताओ उनकी मां का क्या नाम है?
जवाब - दरअसल, उनकी मां का नाम 'क्या' ही है. 

सवाल - ऐसी कौन सी मछली है, जो अपनी एक आंख खोल कर सोती है?
जवाब - डॉल्फिन और व्हेल दो ऐसी मछलियां, जो एक आंख खोलकर सोती हैं. वे सोते हुए भी सब देख और महसूस कर सकती हैं. इनके दिमाग का एक ही हिस्सा बंद होता है. लेफ्ट आंख जब बंद होगी तो दाएं हिस्से का दिमाग खुला रहता है. कहा जाता है कि अगर मस्तिष्क पूरी तरह से बंद हुआ तो वो सांसें लेना भूल सकती है, जिससे डूबकर उनकी मौत भी हो सकती है.   

आम के पेड़ के नीचे अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा चारों बैठे हैं, आम गिरेगा तो उसे पहले कौन उठाएगा?
 

 

Trending news