GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: अगर आप भी सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स में अपडेट रहना जरूरी है. इन विषयों को पढ़ने की एक डेली हैबिट बनाने से आपको कम समय में बहुत ज्यादा नॉलेज हासिल करने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा कुछ लोगों को नॉलेज बढ़ाने के लिए भी जीके और करंट अफेयर्स पढ़ने का शौक होता है. हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं. आज हमारे पास आपके लिए जो सवाल हैं, हो सकता है कि आप पहले से ही उनके जवाब जानते हो, लेकिन इन सवालों का जवाब देने से न केवल आपकी तैयारी का लेवल बढ़ेगा, बल्कि आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा.
सवाल - भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
जवाब - अरुणाचल प्रदेश
सवाल - इंसुलिन का इस्तेमाल किस बीमारी के उपचार में होता है ?
जवाब - मधुमेह
सवाल - बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
जवाब - असम
सवाल - भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
जवाब - विलियम बैंटिक
GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?
सवाल - कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
जवाब - कागज का आविष्कार चीन में हुआ था.
सवाल - भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
जवाब - राष्ट्रपति
सवाल - रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?
जवाब - विटामिन-ए की कमी से आंखों में रतौंधी (रात में दिखाई देने में मुश्किल), आंख के सफेद हिस्से में धब्बे और कॉर्निया सूखना शुरू हो जाता है. विटामिन-ए की कमी होने पर हरी सब्जियों का नियमित इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
सवाल - उस सब्जी का नाम बताओ, जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हो?
जवाब - इस आसान से प्रश्न का जवाब भी काफी आसान है, जिसका जवाब जानने के बाद आप सभी भी हैरान हो जाएंगे. इस प्रश्न का जवाब है लौकी, जिसमें ताला और चाबी के अंग्रेजी नाम लॉक एंड की (Lock+Key) दोनों आते हैं.