CSIR UGC NET जून 2024 के सर्टिफिकेट जारी, ये रहे चेक करने के स्टेप और नोटिस
Advertisement
trendingNow12605618

CSIR UGC NET जून 2024 के सर्टिफिकेट जारी, ये रहे चेक करने के स्टेप और नोटिस

NTA CSIR UGC NET: जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी और अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से इन स्टेप का पालन कर सकते हैं.

CSIR UGC NET जून 2024 के सर्टिफिकेट जारी, ये रहे चेक करने के स्टेप और नोटिस

CSIR UGC NET June Certificate: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET जून 2024 सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. संयुक्त CSIR UGC NET जून 2024 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक CSIR NET वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से अपना सर्टिफिकेट एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं.

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप का अवॉर्ड और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति', 'असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में एडमिशन' और 'पीएचडी में एडमिश' के लिए संयुक्त CSIR-UGC NET परीक्षा जून-2024 आयोजित की थी.

2,25,335 उम्मीदवारों के लिए केवल 05 विषयों में, 25, 26 और 27 जुलाई, 2024 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में. कंबाइंड सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2024 का सर्टिफिकेट अब एनटीए की वेबसाइट: csirnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है.

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 सर्टिफिकेट: डाउनलोड करने के स्टेप

  • जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी और अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से इन स्टेप का पालन कर सकते हैं.

  • सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, CSIR UGC NET जून 2024 सर्टिफिकेट के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी.

  • सबमिट पर क्लिक करें, और आपका UGC NET जून 2024 सर्टिफिकेट दिखाई देगा.

  • सर्टिफिकेट का रिव्यू करें और उसे डाउनलोड करें.

  • अपने डिवाइस पर उसकी एक कॉपी सेव कर रखें. भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी प्रिंट करें.

उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 सर्टिफिकेट के बारे में नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.

MPPSC SET 2024 की फाइनल आंसर की जारी, ये रहे डाउनलोड करने के स्टेप

Sarkari Naukri: बैंक में निकली हैं सरकारी नौकरी, आपके मतलब की है कि नहीं कर लीजिए चेक

Trending news