BSEB D.El.Ed 2025 के लिए समय रहते करें रजिस्ट्रेशन, जानें एलिजिबिलिटी और एग्जाम पैटर्न
Advertisement
trendingNow12606345

BSEB D.El.Ed 2025 के लिए समय रहते करें रजिस्ट्रेशन, जानें एलिजिबिलिटी और एग्जाम पैटर्न

BSEB D.El.Ed 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से D.El.Ed 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुके हैं. इच्छुक उम्मीदवार नीचे बताए गए तरीके से एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. साथ ही वे एलिजिबिलिटी और एग्जाम पैटर्न भी जान सकते हैं.

BSEB D.El.Ed 2025 के लिए समय रहते करें रजिस्ट्रेशन, जानें एलिजिबिलिटी और एग्जाम पैटर्न

BSEB D.El.Ed 2025 Registration: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने D.El.Ed 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2025 है.  

आवेदन के लिए एलिजिबिलिटी
- उम्मीदवारों को अपनी इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा में कम से कम 50% अंक लाने होंगे. 
- जो छात्र बिहार बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा देंगे, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 तक 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

BSEB D.El.Ed परीक्षा पैटर्न
- कुल प्रश्न: 120  
- कुल अंक: 120 (प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का)  
- परीक्षा की अवधि: 150 मिनट (2.5 घंटे)  
- प्रश्न पत्र में विषय:
  - सामान्य हिंदी/उर्दू  
  - गणित  
  - विज्ञान  
  - सामाजिक अध्ययन  
  - सामान्य अंग्रेजी  
  - लॉजिकल और एनालिटिकल रीजनिंग  

Bihar BSEB D.El.Ed 2025: आवेदन कैसे करें?  
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं:  

1. आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाएं.
2. होमपेज पर "Bihar BSEB D.El.Ed 2025 Registration" लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. 
4. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
6. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

समस्या आने पर कहां करें संपर्क?
अगर आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का एडमिट कार्ड जारी
इस बीच, बिहार बोर्ड ने कक्षा 10 (मैट्रिक) की फाइनल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. छात्र secondary.biharboardonline.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए स्कूल के प्रिंसिपल यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी.

Trending news