Indian Rilway: तिरुनेलवेली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में तकनीकी खामियों की वजह से कई यात्रियों को कठिनाई झेलनी पड़ी. वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी लग्जरी सुविधाओं और तेज़ रफ्तार की वजह से काफी लोकप्रिय है.
Trending Photos
Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे की प्रीमियम और हाई-टेक ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी लग्जरी सुविधाओं और तेज़ रफ्तार की वजह से काफी लोकप्रिय है. लेकिन इसमें सफर कर रहे लोगों ने कभी नहीं यह सोचा होगा कि ट्रेन में मौजूद लेटेस्ट टेक्नोलॉजी उनके लिए असुविधा का कारण बन जाएगी.
ऐसा ही एक मामला शनिवार 4 दिसंबर 2024 की रात को सामने आया, जब तिरुनेलवेली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में तकनीकी खामियों की वजह से कई यात्रियों को कठिनाई झेलनी पड़ी.
नहीं खुले दरवाजे
दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस जब रात 7:46 बजे दिंडीगुल रेलवे स्टेशन पर रुकी तो D4, D5 और D6 कोच के यात्री उतरने का इंतजार करते रह गए. लेकिन ट्रेन मैनेजर द्वारा ऑपरेटेड दरवाजे तकनीकी खराबी के कारण नहीं खुले.
यात्रियों के बीच अफरतातफरी तब मच गई, जब ट्रेन बिना दरवाजे खोले प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ने लगी. इस दौरान कुछ यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींचने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली थी.
दूसरे ट्रेन से वापस भेजा गया
घटना की जानकारी मिलने पर लोको पायलट ने कोडाई रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को अस्थायी रूप से रोका. यहां करीब 15 यात्रियों को उतरने की अनुमति दी गई. हालांकि, सफर कर रहे यात्रियों की समस्या यहीं खत्म नहीं हुई क्योंकि रात हो गई थी और उन्हें जहां उतरना था उससे आगे उतारा गया.
रेलवे ने इन लोगों को थूथुकुडी-मैसूर एक्सप्रेस में चढ़ाकर दिंडीगुल रेलवे स्टेशन भेजा. रेलवे प्रबंधन ने इस घटना से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.