शेयर बाजार में IPO की भरपार, 10000 करोड़ से ज्यादा रुपये जुटाने का प्लान, SEBI ने इन 6 कंपनियों को दी मंजूरी
Advertisement
trendingNow12610077

शेयर बाजार में IPO की भरपार, 10000 करोड़ से ज्यादा रुपये जुटाने का प्लान, SEBI ने इन 6 कंपनियों को दी मंजूरी

Upcoming IPO: सेबी से जिन अन्य कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी मिली है, उनमें गुजरात की स्कोडा ट्यूब्स और ऑल टाइम प्लास्टिक्स शामिल हैं. ये कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिये सामूहिक रूप से 10,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाएंगी. 

शेयर बाजार में IPO की भरपार, 10000 करोड़ से ज्यादा रुपये जुटाने का प्लान, SEBI ने इन 6 कंपनियों को दी मंजूरी

Share Market: बाजार नियामक सेबी ने निजी इक्विटी क्षेत्र की कंपनी कार्लाइल सपोर्टेड हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी विक्रम इंजीनियरिंग, पीएमईए सोलर टेक सॉल्यूशंस और एजाक्स इंजीनियरिंग समेत छह कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. 

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से जिन अन्य कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी मिली है, उनमें गुजरात की स्कोडा ट्यूब्स और ऑल टाइम प्लास्टिक्स शामिल हैं. ये कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिये सामूहिक रूप से 10,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाएंगी. 

सेबी के पास उपलब्ध ताजा सूचना के अनुसार, इन छह कंपनियों ने सितंबर और दिसंबर के बीच बाजार नियामक के पास आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा किये थे. उन्हें 14-17 जनवरी को सेबी का ‘निष्कर्ष’ मिला. सेबी के निष्कर्ष का मतलब है कि कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गयी है. 

लक्ष्मी डेंटल के शेयर ने पहले दिन दिया 29% का रिटर्न

ऑर्बिमेड समर्थित लक्ष्मी डेंटल का शेयर सोमवार को बाजार में लिस्टेड होने के बाद अपने IPO मूल्य 427 रुपये से करीब 29 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. कंपनी का शेयर 23.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 528 रुपये पर लिस्टेड हुआ था. दिन में यह 36.37 प्रतिशत चढ़कर 583.70 रुपये पर भी पहुंच गया था. लेकिनअंत में यह 28.65 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 550.65 रुपये पर बंद हुआ. 

लक्ष्मी डेंटल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बुधवार को 113.97 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ 138 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और प्रवर्तकों द्वारा 560 करोड़ रुपये के 1.31 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था. इसके लिए मूल्य दायरा 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

Trending news