SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: एसबीआई की तरफ से पेश की गई दोनों स्कीम को कस्टमर के फाइनेंशियल गोल को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. एसबीआई पैट्रन्स में सीनियर सिटीजन को सामान्य से ज्यादा ब्याज देने का वादा बैंक की तरफ से किया गया है.
Trending Photos
SBI New Saving Scheme: पब्लिक सेक्टर के देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने करोड़ों कस्टमर के लिए दो नई डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत करने का ऐलान किया है. एसबीआई की तरफ से जारी प्रेस नोट के जरिये दो योजनाओं को लॉन्च करने की घोषणा की गई. दोनों नई जमा योजनाओं का नाम 'हर घर लखपति' (Har Ghar Lakhpati) और 'एसबीआई पैट्रन्स' (SBI Patrons) है. एसबीआई के अनुसार 'हर घर लखपति' एक प्री-कैलकुलेटिड रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम है, जिसे कस्टमर्स को एक लाख रुपये या उसके मल्टीपल में सेविंग करने में मदद करने के लिए डिजाइन की गई है.
फाइनेंशियल गोल हासिल करने में करेगी मदद
नई स्कीम आपके फाइनेंशियल गोल को हासिल करने में मदद करती हैं, जिससे कस्टमर बेहतर तरीके से प्लान करके सेविंग कर सकते हैं. एसबीआई के ये प्रोडक्ट नाबालिगों के लिए भी उपलब्ध है, जो बच्चों में शुरुआती फाइनेंशियल प्लानिंग और सेविंग हैबिट के लिए प्रोत्साहित करता है. इसके अलावा एसबीआई ने चुनिंदा सीनियर सिटीजन के लिए 'एसबीआई पैट्रन्स' (SBI Patrons) स्पेशल एफडी स्कीम शुरू की है. इस स्कीम को 80 साल और इससे ज्यादा की उम्र वाले बुजुर्गों के लिए तैयार किया गया है.
'एसबीआई पैट्रन्स' में सामान्य से ज्यादा ब्याज की पेशकश
नई स्कीम 'एसबीआई पैट्रन्स' के तहत सामान्य से ज्यादा ब्याज मिलता है. यह पुराने और नए दोनों तरह के एफडी निवेशकों के लिए उपलब्ध है. एसबीआई के अनुसार, नई स्कीम से यह साफ है कि बैंक 'नई चीजें करने' पर काफी जोर दे रहा है. बैंक की कोशिश है कि पैसा जमा करने के मामले में वह सबसे आगे रहे. एसबीआई के चेयरमैन सीएस सेट्टी ने कहा, 'हमारा मकसद ऐसे सेविंग प्रोडक्ट बनाना है जो न केवल अच्छे रिटर्न दें, बल्कि ग्राहकों की इच्छा और उनके फाइनेंशियल टारगेट से भी मैच करें.
एसबीआई ने अपने कस्टमर्स के लिए अधिक ब्याज दर वाली अन्य जमा योजनाएं भी शुरू की हैं. उदाहरण के लिए, एसबीआई वी-केयर डिपॉजिट स्कीम सीनियर सिटीजन को 5 से 10 साल की अवधि के लिए 7.50% की ब्याज दर प्रदान करती है. इसी तरह, एसबीआई 444 दिन की एफडी स्कीम (अमृत वृष्टि) सीनियर सिटीज को 7.75% का ब्याज प्रदान करती है. इस योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च, 2025 कर दिया गया है.