Saudi Arabia Work Visa: सऊदी अरब का नया रूल उन भारतीयों के लिए झटका है जो वर्क वीजा के तहत वहां जाने की योजना बना रहे थे. सऊदी अरब में 24 लाख से अधिक भारतीय काम करते हैं.
Trending Photos
Saudi Arabia Work Visa For Indians: वर्क वीजा पर सऊदी अरब जाने की प्लानिंग कर रहे भारतीयों के लिए एक बड़ी खबर है. सऊदी अरब ने वर्क वीजा नियमों को सख्त कर दिया है. अब वहां काम करने के इच्छुक लोगों को अपने प्रोफेशनल और शैक्षणिक योग्यता की प्री-वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा.
सऊदी अरब ने यह फैसला देश के लेबर स्टैंडर्ड को सुधारने और उच्च गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए लिया है. यह नियम सऊदी अरब की 'विजन 2030' योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश की आर्थिक और सामाजिक संरचना को मजबूत बनाना है. यह नियम उन लाखों भारतीयों के लिए कठिन साबित हो सकता है, जो वर्क वीजा के तहत सऊदी अरब में नौकरी पाने की उम्मीद कर रहे थे.
भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, सऊदी अरब में 24 लाख से अधिक भारतीय काम करते हैं. भारतीय प्रवासियों का समूह सऊदी अरब में दूसरा सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है. सऊदी अरब के अलावा, खाड़ी देशों जैसे यूएई, कतर, ओमान और कुवैत में भी लाखों भारतीय काम कर रहे हैं.
क्या है प्री-वेरिफिकेशन प्रक्रिया
सऊदी सरकार ने वर्क वीजा जारी करने से पहले प्री-वेरिफिकेशन प्रक्रिया को छह महीने पहले प्रस्तावित किया था. इसका मुख्य उद्देश्य श्रमिकों की संख्या को नियंत्रित करना, ट्रेनिंग सेंटरों की लीमिटेड सीटों को ध्यान में रखना और लेबर मार्केट में हाई प्रोफेशनल स्टैंडर्ड सेट करना है.
वर्क वीजा के लिए क्या करना होगा?
नौकरी का प्रस्ताव: सबसे पहले किसी सऊदी कंपनी से नौकरी का ऑफर लेटर प्राप्त करना होगा. कंपनी आपको सऊदी विदेश मंत्रालय (MOFA) और सऊदी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा प्रमाणित ऑफर लेटर देगा.
क्या कागजात लगेंगे?
छह महीने के लिए वैध पासपोर्ट, कम्पलीट वीजा आवेदन पत्र, पासपोर्ट आकार की दो तस्वीरें, साइन किया हुआ एप्पलॉयमेंट कॉन्ट्रेक्ट, एटेस्टेड एजुकेशनल या प्रोफेशनल सर्टिफिकेट, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट.
इन सब डॉक्यूमेंट के साथ आपको अपना आवेदन पास के सऊदी दूतावास या वाणिज्य दूतावास में आवेदन जमा करना होगा.