धीरूभाई अंबानी की 92वीं जयंती पर हजारों पर‍िवारों को तोहफा, 5000 छात्रों को 2-2 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow12578478

धीरूभाई अंबानी की 92वीं जयंती पर हजारों पर‍िवारों को तोहफा, 5000 छात्रों को 2-2 लाख रुपये

Nita Ambani: दो साल पहले र‍िलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने 50 हजार छात्रों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान क‍िया था. तब से हर साल 5000 छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. 

धीरूभाई अंबानी की 92वीं जयंती पर हजारों पर‍िवारों को तोहफा, 5000 छात्रों को 2-2 लाख रुपये

Reliance Foundation Scholarship: र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज के प्रमोटर धीरूभाई अंबानी की 92वीं जयंती के मौके पर रिलायंस फाउंडेशन ने (Reliance Foundation) 5 हजार ग्रेजुएट विद्यार्थियों को स‍िलेक्‍ट क‍िया है. यह चयन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप प्रोग्राम के ल‍िए क‍िया गया है. चयनित छात्र-छात्राओं की ल‍िस्‍ट रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से जारी की गई है. साल 2024-25 की अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के तहत हर छात्र को 2 लाख रुपये तक का अनुदान द‍िया जाएगा. स्कॉलरशिप प्रोग्राम के ल‍िए एक लाख से ज्‍यादा ग्रेजुएट छात्रों ने आवेदन क‍िया था.

इन राज्‍यों से सबसे ज्‍यादा छात्र

र‍िलायंस फाउंडेशन ने ज‍िन छात्रों का चयन क‍िया है उनमें से करीब 70 प्रत‍िशत की पारिवारिक आमदनी 2.50 लाख रुपये से कम है. स्कॉलरशिप प्रोग्राम का दायरा काफी व्यापक है. इसके तहत 29 राज्यों के 540 जिलों में से स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों को चुना गया है. सभी चयन‍ित 5 हजार छात्र करीब 1300 शिक्षण संस्थान से जुड़े हुए हैं. स्कॉलरशिप पाने वालों में सबसे ज्‍यादा छात्र आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्‍यों के हैं.

छात्रों की शैक्षणिक यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व
रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने एक लाख से ज्‍यादा आवेदन आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'चयनित विद्यार्थी देश के सबसे मेधावी छात्रों में से एक हैं. शिक्षा भविष्य की कुंजी है और हमें इन छात्रों की शैक्षणिक यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है. रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के जर‍िये से हमारा मकसद छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करना है. ताकी भारत के विकास में वे आगे चलकर अपना योगदान दे सकें.'

कहां देखें पूरी ल‍िस्‍ट?
रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से जारी की गई स्कॉलरशिप की पूरी लिस्ट www.reliancefoundation.org पर देखी जा सकती है. 17 ड‍िजि‍ट वाली आवेदन संख्या या रज‍िस्‍टर्ड ईमेल आईडी दर्ज करके आप र‍िजल्‍ट देख सकते हैं. आपको बता दें दिसंबर 2022 में रिलायंस के फाउंडर-चेयरमैन धीरूभाई अंबानी की 90वीं जयंती पर, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अगले 10 साल में 50,000 स्कॉरशिप को लेकर घोषणा की थी. तब से हर साल 5,100 छात्रों को स्कॉलरशिप दी जा रही हैं.

Trending news