Mukesh Ambani Birthday: 67 साल के हुए मुकेश अंबानी, लेकिन आज भी इस काम से लगता है डर
Advertisement
trendingNow12210817

Mukesh Ambani Birthday: 67 साल के हुए मुकेश अंबानी, लेकिन आज भी इस काम से लगता है डर

Mukesh Ambani Turn 67: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एंड एमडी मुकेश अंबानी का आज बर्थ डे (Happy Birthday Mukesh Ambani) है. मुकेश अंबानी आज 67 साल के हो गए हैं. 

Mukesh Ambani Birthday: 67 साल के हुए मुकेश अंबानी, लेकिन आज भी इस काम से लगता है डर

Mukesh Ambani birthday: एशिया के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एंड एमडी मुकेश अंबानी का आज बर्थ डे (Happy Birthday Mukesh Ambani) है. मुकेश अंबानी आज 67 साल के हो गए हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 115.6 बिलियन डॉलर है. दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश का नाम 11वें नंबर पर है. यह लागातर बिलेनियर लिस्ट में बने हुए हैं. मुकेश का जन्म 19 अप्रैल 1957 में हुआ था. अपने पिता धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद कंपनी की पूरी तरह से देखरेख और कमान मुकेश ने ही संभाली है. 

रिलायंस का कारोबार इस समय कई सेक्टर में फैला हुआ है. रिटेल से लेकर फाइनेंस, टेलीकॉम और ऑयल समेत कई सेक्टर में कंपनी का कारोबार फैला हुआ है. आज Reliance Market Cap 19.79 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी ने हाल ही में 20 लाख करोड़ के आंकड़े को भी पार किया है. 

किस काम से डरते हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी का स्वभाव काफी शर्मीला है, लेकिन यह काफी सरल और साधारण रहते हैं. एक बार मीडिया को दिए इंटरव्यू में अंबानी ने कहा है कि उनको पब्लिक स्पीकिंग से आज भी काफी डर लगता हैं. इसके साथ ही उन्होंने आज तक कभी भी शराब को हाथ तक नहीं लगाया है. मुकेश मीडिया में भी काफी कम नजर आते हैं. इसके साथ ही वह ज्यादा कहीं इंटरव्यू भी नहीं देते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी वह कोई खास एक्टिव नहीं रहते हैं. 

बीच में छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई

अगर मुकेश अंबानी की पढ़ाई की बात की जाए तो उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की है. इसके बाद में उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था, लेकिन पिताजी का बिजनेस संभालने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और वह अपने पापा के साथ बिजनेस में हाथ बांटने लगे थे. 

1981 में रिलांयस ग्रुप के साथ जुड़े

साल 1981 में मुकेश अंबानी ने अपने पिताजी के साथ में रिलायंस ग्रुप में एंट्री लीथी. इसके बाद में साल 1985 में इस कंपनी का नाम रिलायंस टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज से बदलकर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया गया था. इसके साथ ही उन्होंने टेलीकॉम सेक्टर में ग्रोथ की और रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड की भी स्थापना की थी. 

जियो से खत्म किया कंपनी का सारा कर्ज

मुकेश अंबानी ने साल 2016 में रिलायंस जियो को लॉन्च किया था. रिलायंस को लॉन्च करने के बाद कंपनी पूरी तरह से कर्जमुक्त हो गई. सिर्फ 58 दिन में जियो के प्लेटफॉर्म ने 52,124.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 31 मार्च 2020 को रिलायंस पर करीब 1,61,035 करोड़ रुपये का कर्ज था, लेकिन मुकेश अंबानी ने अपनी प्लानिंग से इस कर्ज को 9 महीने से भी कम समय में खत्म कर दिया. इसमें जियो का सबसे खास रोल रहा. हाल ही में जियो फाइनेंशियल के शेयर्स मार्केट में लिस्ट हुए हैं. 

अपने बच्चों में किया बिजनेस का बंटवारा

मुकेश अंबानी ने एक साल पहले एजीएम में अपने बिजनेस का बंटवारा बच्चों में किया है. इसमें बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) रिलायंस जिओ की कमान संभालने को कहा गया है. वहीं, ईशा अंबानी (Isha Ambani) रिलायंस रिटेल की कमान संभाल रही हैं. अनंत अंबानी (Anant Ambani) ग्रुप के न्यू एनर्जी बिजनेस को संभाल रहे हैं. 

Trending news