1100 करोड़ की जमीन, 405 करोड़ का बंगला...ये हैं साल 2024 की सबसे महंगी डील, देखिए पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12609566

1100 करोड़ की जमीन, 405 करोड़ का बंगला...ये हैं साल 2024 की सबसे महंगी डील, देखिए पूरी लिस्ट

Expensive Deal: मुंबई के वर्ली स्थित ‘पैलेस रोयाल’ में मेट्रो ग्रुप प्रमोटर्स ने 405 करोड़ रुपये में एक आलीशान बंगला खरीदा. यह डील 2023 की सबसे महंगी डील से 31% अधिक रही.

1100 करोड़ की जमीन, 405 करोड़ का बंगला...ये हैं साल 2024 की सबसे महंगी डील, देखिए पूरी लिस्ट

Most Expensive Deal: साल 2024 भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बेहतरीन साबित हुआ. बीते साल रिकॉर्ड तोड़ डील हुई. लक्जरी हाउसिंग सेगमेंट यानी 3 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाले घरों की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है

CRE Matrix की वार्षिक रिपोर्ट 'बेस्ट ऑफ द बेस्ट 2024' ने इस साल की प्रमुख डील्स की एक रिपोर्ट जारी की है. इस लिस्ट में भूमि, रेजिडेंशियल, ऑफिस, रिटेल, वेयरहाउसिंग और रियल एस्टेट लोन जैसे क्षेत्रों की सबसे महंगी डील्स शामिल हैं. आइए जानते हैं इस साल की सबसे चर्चित डील्स के बारे में-

सबसे महंगा रेजिडेंशियल डील

मुंबई के वर्ली स्थित प्रतिष्ठित ‘पैलेस रोयाल’ में मेट्रो ग्रुप प्रमोटर्स ने 405 करोड़ रुपये में एक आलीशान बंगला खरीदा. यह डील 2023 की सबसे महंगी डील से 31% अधिक रही. इस प्रॉपर्टी में 38,390 वर्ग फुट का कार्पेट एरिया है और यह 2024 की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल डील मानी जा रही है.

सबसे बड़ी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च

बेंगलुरु के नरसिंगी में Jaykay Infra ने 2480 यूनिट्स का प्रोजेक्ट लॉन्च किया. यह 4.38 मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ है और साल 2024 का सबसे बड़ा रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च बना.

सबसे महंगी लैंड डील

मुंबई के लोअर परेल में सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज और नेविले वाडिया के बीच 10 एकड़ जमीन का सौदा 1,100 करोड़ रुपये में हुआ. यह डील इस साल की सबसे महंगी लैंड डील मानी जा रही है.

सबसे महंगी लीज
 
एप्पल ने मुंबई के बीकेसी स्थित मेकर मैक्सिटी में 6526 वर्ग फुट ऑफिस स्पेस के लिए प्रति वर्ग फुट 738 रुपये प्रति माह की लीज पर साइन किया है. यह कीमत 2023 की सबसे ऊंची दर से 66% अधिक रही.

सबसे महंगा ऑफिस  

मुंबई के तारदेओ में AAA होल्डिंग ट्रस्ट के ऑफिस स्पेस को 1.5 लाख रुपये से ज्यादा प्रति वर्ग फुट की दर पर आइवरी प्रॉपर्टी ट्रस्ट को बेचा गया. यह 2023 के मुकाबले 52% अधिक है.

सबसे महंगी रिटेल लीज

गुरुग्राम के डीएलएफ गैलेरिया में सनग्लास हट ने 414 वर्ग फुट रिटेल स्पेस को 1,812 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से लीज पर लिया.

Trending news