Jay Chaudhry Success Story: हिमाचल प्रदेश के छोटे से गांव पनोह में पले-बढ़े जय चौधरी की गिनती आज अमेरिका के सबसे अमीर बिजनेसमैन में होती है.
Trending Photos
Jay Chaudhry Net Worth: भारत के एक छोटे से गांव से निकले एक होनहार भारतीय ने अपनी मेहनत से वह मुकाम हासिल किया, जो किसी प्रेरणादायक कहानी से कम नहीं है. आज उस शख्स की गिनती अमेरिका के सबसे अमीर भारतीयों में होती है. जय चौधरी आज अमेरिका के सबसे अमीर भारतीयों में गिने जाते हैं. उनकी संपत्ति 11.7 अरब डॉलर यानी करीब 1,01,300 करोड़ रुपये है
जय चौधरी का बचपन मुश्किलों से भरा रहा. हिमालय की गोद में बसे उनके गांव में बिजली और साफ पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं. उन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई गांव के ही स्कूल में की. छोटे किसान परिवार में जन्मे जय तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. 10वीं तक उनके गांव में साफ पानी की भी व्यवस्था नहीं थी.
कहां से की है पढ़ाई?
आईआईटी-बीएचयू से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 1980 में अमेरिका का रुख किया. वहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी से इंजीनियरिंग और मार्केटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की.
जय चौधरी ने 1996 में एंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने और उनकी पत्नी ज्योति ने अपनी नौकरियां छोड़कर जीवनभर की सेविंग करीब 5,00,000 डॉलर अपने पहले स्टार्टअप SecureIT में लगा दी. यह एक साइबर सुरक्षा कंपनी थी जिसने तकनीकी उद्योग में बदलाव की शुरुआत की.
11 अरब से ज्यादा की संपत्ति के मालिक
2008 में जय चौधरी ने Zscaler की स्थापना की, जो क्लाउड सिक्योरिटी सॉल्यूशन में एक्सपर्टीज वाली एक प्रमुख साइबर सुरक्षा फर्म है. यह कंपनी मार्च 2018 में पब्लिक हुई. Zscaler ने जय चौधरी को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई और उन्हें अरबपति बना दिया. फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 11.7 अरब डॉलर है.
जय चौधरी का जीवन संघर्ष, मेहनत और लगन की मिसाल है. उनका सफर यह सिखाता है कि चुनौतियां कितनी भी बड़ी क्यों न हों, अगर हिम्मत और मेहनत साथ हो तो सफलता कदम चूमती है. जय चौधरी का जीवन इस बात का प्रमाण है कि छोटे गांव से निकलकर भी दुनिया के मंच पर छाया जा सकता है.