BRICS Nations: एस जयशंकर ने कहा कि भारत का डॉलर को कमजोर करने का कोई इरादा नहीं है. दोहा में बोलते हुए जयशंकर ने पहले ट्रंप प्रशासन के साथ भारत के पॉजिटिव रिलेशन को लेकर चर्चा की और ट्रंप की अध्यक्षता में क्वाड के फिर से शुरू होने पर बात की.
Trending Photos
Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से ब्रिक्स देशों (BRICS) को दी गई धमकी पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) का बयान आया है. पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. ट्रंप की तरफ से पिछले दिनों ब्रिक्स देशों से की गई अपील में कहा गया था कि वे यह तय करें कि डॉलर के खिलाफ कोई नई करेंसी नहीं बनाएंगे. ऐसा कोई भी कदम उठाने पर उन्होंने 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने को लेकर धमकी दी थी. अब इस मामले को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर का बयान आया है. उन्होंने कहा कि भारत का डॉलर को कमजोर करने का कोई इरादा नहीं है. दोहा में बोलते हुए जयशंकर ने पहले ट्रंप प्रशासन के साथ भारत के पॉजिटिव रिलेशन को लेकर चर्चा की और ट्रंप की अध्यक्षता में क्वाड के फिर से शुरू होने पर बात की.
पहले भी ट्रंप प्रशासन के साथ बहुत ही अच्छे संबंध रहे
एस जयशंकर ने कहा कि हमारे (भारत और अमेरिका) बीच अच्छे संबंध थे. पहले ट्रंप प्रशासन के साथ बहुत ही अच्छे संबंध रहे थे. हां, कुछ मामले थे जिनमें कुछ व्यापार से जुड़े मामले थे. उन्होंने कहा, मैं लोगों को याद दिलाता हूं कि यह ट्रम्प के कार्यकाल में QUAD को फिर से शुरू किया गया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के बीच पर्सनल रिलेशन का भी जिक्र किया, इससे दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों में योगदान मिला. उन्होंने कहा, पीएम मोदी और ट्रंप के बीच पर्सनल रिलेशन हैं.
भारत कभी डी-डॉलराइजेशन के पक्ष में नहीं रहा
जयंशकर ने कहा, भारत कभी भी डी-डॉलराइजेशन के पक्ष में नहीं रहा है, फिलहाल ब्रिक्स करेंसी शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. ब्रिक्स ऐसा करता है वित्तीय लेन-देन पर चर्चा करें...अमेरिका हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है, हमें डॉलर को कमजोर करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.' जयशंकर 'Conflict Resolution in a New Era' विषय पर दोहा फोरम पैनल के 22वें संस्करण को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थांद और नॉर्वे के विदेश मंत्री एस्पेन बार्थ ईदे भी मौजूद रहे.
ट्रंप ने 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी
कुछ दिन पहले की ही बात है जब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये ऐसे देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी जो डॉलर के खिलाफ जाएंगे. उन्होंने यह साफ तौर पर कहा था कि ब्रिक्स देश यह तय करें कि वे ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएंगे जिससे डॉलर कमजोर हो. ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा था इसके लिए हमें कमिटमेंट चाहिए कि ब्रिक्स देश नई करेंसी नहीं बनाएंगे. साथ ही ऐसी किसी करेंसी का समर्थन नहीं करेंगे जो डॉलर को रिप्लेस करे.
आपको बता दें डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. पद संभालने से पहले उन्होंने डॉलर को कमजोर करने की कोशिश करने वालों को सख्त चेतावनी दी है.