Vande Bharat Express: संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा सांसद राजीव राय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सरकार को हो रहे नुकसान के बारे में पूछा.
Trending Photos
New Delhi Varanasi Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे की लग्जरी और सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ने रेल सफर में एक तरह से क्रांति ला दी है. पूरी तरह से भारत में डेवलप इस हाई-स्पीड ट्रेन ने न केवल दो शहरों के बीच यात्रा के समय को कम किया है बल्कि यात्रियों से भरपूर प्रशंसा भी बटोरी है. लेकिन इसी बीच लोगों के बीच यह खबर फैली कि भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस जो नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलती है से मोदी सरकार को नुकसान हो रहा है.
वहीं, अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में इस पर जवाब दिया है. संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा सांसद राजीव राय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सरकार को हो रहे नुकसान के बारे में पूछा. साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि क्या सरकार इस ट्रेन का रूट वाराणसी से आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है?
डिमांड सीटों की संख्या से ज्यादा
इस पर जवाब देते हुए रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली-वाराणसी के बीच कुल 27 जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं, जिसमें दो जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं. यात्रियों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की लोकप्रियता को लेकर उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान (अक्तूबर 2024 तक) दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में कानपुर से वाराणसी के बीच पैसेंजर क्षमता 113.78 प्रतिशत थी. यानी ट्रेन में हमेशा पर्याप्त लोगों ने सफर किया. इस तरह अधिक यात्रियों के रहने के कारण यह ट्रेन व्यावसायिक रूप से काफी फायदेमंद है.
वहीं, इस ट्रेन को वाराणसी से आगे बढ़ाने को लेकर पूछे गए सवाल पर रेल मंत्री ने कहा कि किसी भी ट्रेन को आगे बढ़ाने का निर्णय ट्रैफिक जस्टिफिकेशन, ऑपरेशनल फिजिबलिटी और रिसोर्स पर निर्भर करता है.
नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर कुल 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रहा है. ट्रेन संख्या 22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. इसे 15 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई थी. 18 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई.