रेलवे के इस PSU को हुआ बंपर मुनाफा, नेटवर्थ 52000 करोड़ के पार, कल शेयर पर होगी नजर
Advertisement
trendingNow12609792

रेलवे के इस PSU को हुआ बंपर मुनाफा, नेटवर्थ 52000 करोड़ के पार, कल शेयर पर होगी नजर

IRFC Share Price: अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ‘नेटवर्थ’ बढ़कर 52,046 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने कारोबार विस्तार के लिए इस तिमाही में बॉन्ड के जरिये 6,600 करोड़ रुपये जुटाए. 

रेलवे के इस PSU को हुआ बंपर मुनाफा, नेटवर्थ 52000 करोड़ के पार, कल शेयर पर होगी नजर

Indian Railway PSU: भारतीय रेलवे की पीएसयू कंपनी IRFC को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है. इस दौरान कंपनी के कुल शुद्ध लाभ में दो प्रतिशत बढ़ोतरी हुई जिससे कंपनी का शुद्ध लाभ 1631 करोड़ रुपये हो गया. IRFC रेल मंत्रालय के अधीन एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है.

वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी का शुद्ध लाभ 1599 करोड़ रुपये था. IRFC ने शेयर बाजार को बताया है कि कंपनी की कुल आय अक्टूबर-दिसंबर अवधि में बढ़कर 6,766 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में 6,740 करोड़ रुपये थी. 

कंपनी का नेटवर्थ 52 करोड़ के पार

समीक्षाधीन अवधि के दौरान मिनी रत्न कंपनी का कुल व्यय सालाना आधार पर 5,141 करोड़ रुपये से मामूली रूप से घटकर 5,136 करोड़ रुपये रह गया. अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ‘नेटवर्थ’ बढ़कर 52,046 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने कारोबार विस्तार के लिए इस तिमाही में बॉन्ड के जरिये 6,600 करोड़ रुपये जुटाए. 

 मंगलवार को शेयर पर होगी नजर

सोमवार को IRFC ग्रीन जोन बंद हुआ. कंपनी के शेयर में 0.27% की तेजी देखी गई. फिलहाल एक शेयर का बाजार मूल्य 146.65 रुपये है. 

स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 434 अंक चढ़ गया. वहीं, एनएसई निफ्टी 23,300 अंक के ऊपर बंद हुआ. वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच मुख्य रूप से बैंक शेयरों में तेजी से बाजार बढ़त में रहा. सेंसेक्स 454.11 अंक यानी 0.59 प्रतिशत उछलकर 77,073.44 अंक पर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 141.55 अंक यानी 0.61 प्रतिशत चढ़कर 23,344.75 अंक पर बंद हुआ. 

शेयर बाजार में तेजी

सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में नौ प्रतिशत की तेजी देखी गई. कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 4,701 करोड़ रुपये रहने की सूचना से इसके शेयर में तेजी आई. 

इसके अलावा बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स में भी प्रमुख रूप से तेजी रही. 

TAGS

Trending news