Indian Railways: रेलवे करा रहा ज्योतिर्लिंग के दर्शन, रहना-खाना मिलेगा फ्री, चेक करें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11527283

Indian Railways: रेलवे करा रहा ज्योतिर्लिंग के दर्शन, रहना-खाना मिलेगा फ्री, चेक करें डिटेल्स

Indian Railways Tour Package: धार्मिक यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी इस साल कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. इस पैकेज में आप ज्योतिर्लिंगके दर्शन कर सकते हैं.

Indian Railways: रेलवे करा रहा ज्योतिर्लिंग के दर्शन, रहना-खाना मिलेगा फ्री, चेक करें डिटेल्स

IRCTC Tour Package: धार्मिक यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी इस साल कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. इस पैकेज में आप ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं. यह यात्रा पूरे 9 दिन की होगी. इसका मिनिमम किराया 21390 रुपये है. खास बात यह है कि इसमे आपको रहने-खाने की सुविधा फ्री मिलेगी. 

IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अब आपके पास 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं. आपका यह सफर जयपुर से शुरू होगा. रेलवे ने कहा है कि आपके पास धार्मिक यात्रा का अच्छा मौका है. 

आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
>> पैकेज का नाम - 05 ज्योतिर्लिंग यात्रा
>> कितने दिन का होगा टूर पैकेज - 8 रात/ 9 दिन
>> यात्रा की तारीख - 4 फरवरी 2023
>> यात्रा कार्यक्रम - जयपुर - नासिक - औरंगाबाद - पुणे - द्वारका - वेरावल - जयपुर 
>> नंबर ऑफ सीट - 600 (स्टैंडर्ड - 300, सुपीरियर - 300)
>> बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग प्वाइंट - जयपुर - अजमेर - भीलवाड़ा - चंदेरिया - उदयपुर

कितना होगा खर्च 
इस पैकेज में आने वाले खर्च की बात की जाए तो स्टैंडर्ड कैटेगिरी में सिंगल ऑक्युपेसी का किराया 27810 रुपये प्रति व्यक्ति, डबल और ट्रिपल ऑक्युपेसी का किराया 21390 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, सुपीरियर कैटेगिरी की बात करें तो इसमें सिंगल ऑक्युपेसी का किराया 31500 रुपये प्रति व्यक्ति, डबल ऑक्युपेसी का किराया 24230 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. 

बच्चों का कितना होगा किराया
बच्चों की बात करें सुपीरियर कैटेगिरी में 5 से 11 साल तक बच्चे के लिए 21810 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, स्टैंडर्ड कैटेगिरी में 19260 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. 

चेक करें ऑफिशियल लिंक 
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/3Xx0L4Z पर विजिट कर सकते हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news