Indian Railways: भयंकर सर्दी में भी क्‍यों देना होता है ट्रेन में AC का चार्ज? जानकर माथा पीट लेंगे आप
Advertisement
trendingNow11497764

Indian Railways: भयंकर सर्दी में भी क्‍यों देना होता है ट्रेन में AC का चार्ज? जानकर माथा पीट लेंगे आप

IRCTC: ट्रेनों में हर वर्ग की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखते हुए जनरल कोच से लेकर फर्स्‍ट एसी तक अलग-अलग कैटेगरी के कोच होते हैं. सुव‍िधा के ह‍िसाब से कोच का क‍िराया भी अलग-अलग होता है. एसी कोच में थ्र‍ि ट‍ियर एसी कोच का क‍िराया सबसे कम होता है.

Indian Railways: भयंकर सर्दी में भी क्‍यों देना होता है ट्रेन में AC का चार्ज? जानकर माथा पीट लेंगे आप

Indian Railways Facts: सर्दी हो या गर्मी ट्रेन में सबसे ज्‍यादा मारामारी एसटी थ्री ट‍ियर (AC-3) के ट‍िकट को लेकर रहती है. देशभर में रोजाना 20 हजार से ज्‍यादा ट्रेनों का संचालन क‍िया जाता है. सबसे लंबा रेलवे नेटवर्क भी भारतीय रेलवे (Indian Railways) का ही है. यूं तो ट्रेनों में हर वर्ग की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखते हुए जनरल कोच से लेकर फर्स्‍ट एसी तक अलग-अलग कैटेगरी के कोच होते हैं. सुव‍िधा के ह‍िसाब से कोच का क‍िराया भी अलग-अलग होता है. एसी कोच में थ्र‍ि ट‍ियर एसी कोच का क‍िराया सबसे कम होता है.

सर्द‍ियों में आपको एसी की जरूरत नहीं
लेकिन ट्रेन में इतनी बार सफर करने के बाद भी शायद ही आपने कभी सोचा हो क‍ि सर्दियों में भी एसी कोच का पूरा क‍िराया क्‍यों देना होता है? जबक‍ि सर्द‍ियों में आपको एसी की जरूरत भी नहीं होती. लेक‍िन आपको इस न‍ियम के बारे में पता होना चाह‍िए. AC कोच में यात्र‍ियों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. यह जानना भी जरूरी है कि ट्रेन में Air Conditioner लगा होता है न क‍ि Air Cooler. यह हवा को ठंडा ही नहीं करता बल्कि कोच के अंदर तापमान को मेंटेन करता है.

20-25 डिग्री मेंटेन रहता है तापमान
यद‍ि आप यह सोच रहे हैं क‍ि सर्द‍ियों में ट्रेन के कोच के अंदर AC नहीं चलाया जाता तो आपको बता दें ऐसा नहीं है. ट्रेन के कोच में लगा AC गर्मियों में कोच को ठंडा और सर्दियों में कोच को गर्म रखता है. इसल‍िए बाहर का तापमान जब 40-45 डिग्री सेल्सियस होता है तो कोच के अंदर का ट्रेम्‍प्रेचर 20-25 डिग्री तक मेंटेन रहता है. लेक‍िन जब सर्दियों में बाहर का तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस होता है तो कोच में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक मेंटेन रहता है.

गर्मियों के दौरान कोच के अंदर चलने वाले AC को आसानी से महसूस कर सकते हैं. लेक‍िन रेलवे यात्र‍ियों की सुविधा को ध्‍यान में रखकर कोच में हीटर चलाती है. कोच में चलने वाला हीटर खास तरह का होता है. यही कारण है क‍ि इसमें देर तक रहने पर भी आपकी त्वचा रुखी नहीं होती. यही कारण है क‍ि आपसे सर्दियों में भी गर्मी वाला ही क‍िराया वसूल क‍िया जाता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news