आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान को लगा एक और झटका, ग्रोथ रेट को लेकर आई ये खबर
Advertisement
trendingNow12607198

आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान को लगा एक और झटका, ग्रोथ रेट को लेकर आई ये खबर

IMF के संशोधित अनुमानों से यह भी संकेत मिलता है कि वर्ष 2026 में पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चार प्रतिशत पर रहेगी.

आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान को लगा एक और झटका, ग्रोथ रेट को लेकर आई ये खबर

Pakistan Economic Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर एक और झटका लगा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने नकदी संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के आर्थिक परिदृश्य को संशोधित करते हुए वर्ष 2025 में उसकी आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया है. 

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह समायोजन आईएमएफ की ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य अपडेटेड: वैश्विक वृद्धि- विविध और अनिश्चित’ शीर्षक रिपोर्ट में प्रस्तुत व्यापक वैश्विक आर्थिक आकलन के बीच किया गया है. 

IMF ने नहीं बताए कारण

आईएमएफ के संशोधित अनुमानों से यह भी संकेत मिलता है कि वर्ष 2026 में पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चार प्रतिशत पर रहेगी. हालांकि, वर्ष 2025 के वृद्धि दर अनुमान में आई गिरावट देश में चल रही आर्थिक चुनौतियों को दर्शाती है. 

हालांकि, आईएमएफ ने संशोधन के लिए विशिष्ट कारण नहीं बताए हैं. मुद्राकोष ने तीन महीने पहले के अपने अनुमान में पाकिस्तान की वृद्धि दर 3.2 प्रतिशत रहने की बात कही थी. यह नवीनतम संशोधन पिछले महीने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा किए गए पूर्वानुमान को प्रतिबिंबित करता है.

एशियन डेवलपमेंट बैंक ने क्या कहा? 

एडीबी ने भी चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए पाकिस्तान के वृद्धि पूर्वानुमान को तीन प्रतिशत तक समायोजित किया, जो पहले अनुमानित 2.8 प्रतिशत था. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों संस्थानों ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियों का हवाला दिया है, लेकिन मध्यम अवधि के लिए सतर्कतापूर्वक आशावादी दृष्टिकोण बनाए रखा है. वैश्विक स्तर पर, आईएमएफ ने वर्ष 2025 और 2026 दोनों के लिए 3.3 प्रतिशत की वैश्विक वृद्धि दर का अनुमान लगाया है, जो 3.7 प्रतिशत के ऐतिहासिक औसत से थोड़ा कम है.

(इनपुट-भाषा)

Trending news