Gold Price: तेजी की न‍िकली हवा, द‍िवाली के बाद सोना-चांदी दोनों धड़ाम, आज क्‍या रहेगा इनका हाल?
Advertisement
trendingNow12500968

Gold Price: तेजी की न‍िकली हवा, द‍िवाली के बाद सोना-चांदी दोनों धड़ाम, आज क्‍या रहेगा इनका हाल?

Gold and Silver Price: अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार द‍िवाली वाले द‍िन दिल्ली में 99.9 प्रतिशत प्‍योर‍िटी वाला गोल्‍ड 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये र‍िकॉर्ड लेवल पर बना रहा. द‍िवाली बाद चांदी भी बिकवाली के दबाव में रही और यह 95,000 से नीचे आ गई.

Gold Price: तेजी की न‍िकली हवा, द‍िवाली के बाद सोना-चांदी दोनों धड़ाम, आज क्‍या रहेगा इनका हाल?

Gold Price Today: दीपावली से पहले सोने और चांदी दोनों के दाम में तेजी आई और इनके दाम र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. सोना 82000 के पार चला गया और चांदी भी एक लाख के करीब पहुंच गई. लेक‍िन द‍िवाली का त्‍योहार न‍िकलते ही दोनों कीमती धातुओं की तेजी की हवा न‍िकल गई और सोने-चांदी में बड़ी ग‍िरावट देखी गई. द‍िवाली के ठीक बाद राजधानी द‍िल्‍ली के सर्राफा मार्केट में सोमवार को स्टॉकिस्टों और फुटकर विक्रेताओं की बिकवाली के कारण सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया और इसका रेट 1,300 रुपये लुढ़ककर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की तरफ से यह जानकारी दी गई.

82400 रुपये के र‍िकॉर्ड हाई से नीचे आया सोना

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार द‍िवाली वाले द‍िन गुरुवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत प्‍योर‍िटी वाला गोल्‍ड 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने नये शीर्ष स्तर पर अपरिवर्तित बना रहा. चांदी की कीमत भी बिकवाली के दबाव में रही और यह 95,000 से नीचे आ गई. चांदी 4,600 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 94,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को यह 99,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय मार्केट में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमत पर असर पड़ा.

सोने की कीमत में 1300 रुपये की ग‍िरावट
सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,300 रुपये घटकर 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. बृहस्पतिवार को पिछले सत्र में यह 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी, जो इसका अबतक का र‍िकॉर्ड हाई लेवल था. एलकेपी सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसीडेंट, र‍िसर्च एनाल‍िस्‍ट (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिली क्योंकि कॉमेक्स पर सोने को 2,730 डॉलर के आसपास समर्थन मिला, लेकिन 2,750 डॉलर से ऊपर जाने में संघर्ष करना पड़ा.’

म‍िली-जुली धारणा रहने की उम्मीद
उन्होंने बताया, ‘अगले दो दिन में अमेरिकी चुनाव के नतीजे आने वाले हैं, इसलिए बाजार प्रतिभागियों में म‍िली-जुली धारणा रहने की उम्मीद है. इसका असर यह होगा क‍ि एमसीएक्स में 78,000 रुपये से 79,000 रुपये के बीच सीमित दायरे में कारोबार हो सकता है.’’ ग्‍लोबल लेवल पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.13 प्रतिशत या 3.6 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,752.80 डॉलर प्रति औंस हो गया. दूसरी तरफ, एशियाई मार्केट में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.78 प्रतिशत बढ़कर 32.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

आज क्‍या रहेगा हाल
एमसीएक्‍स पर शुरुआती ट्रेड‍िंग के दौरान सोने और चांदी की कीमत में ग‍िरावट देखी जा रही है. मंगलवार सुबह करीब 9.15 बजे सोना 138 रुपये की ग‍िरावट के साथ 78284 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 140 रुपये टूटकर 94144 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर कारोबार करती देखी गई. जानकारों ने उम्‍मीद जताई है क‍ि मंगलवार के कारोबारी सत्र में सोने और चांदी के रेट में मामूली उठा-पठक देखने को म‍िल सकती है. एक द‍िन पहले बाजार में आई बड़ी ग‍िरावट दूसरे द‍िन देखे जाने की उम्‍मीद कम ही है. 

Trending news