Free Aadhaar Update: 3 महीने के ल‍िए बढ़ी सुव‍िधा, आधार में Free में नाम, पता और फोन नंबर कैसे अपडेट करें?
Advertisement
trendingNow12010633

Free Aadhaar Update: 3 महीने के ल‍िए बढ़ी सुव‍िधा, आधार में Free में नाम, पता और फोन नंबर कैसे अपडेट करें?

UIDAI News: आधार कार्ड धारक अपनी जानकार‍ियों को myAadhaar पोर्टल के जर‍िये निःशुल्क अपडेट 14 मार्च तक करा सकते हैं. अगर आप अपने आधार को 14 द‍िसंबर तक अपडेट नहीं करा पाएं तो आने वाले समय में इसका फायदा उठा सकते हैं.

Free Aadhaar Update: 3 महीने के ल‍िए बढ़ी सुव‍िधा, आधार में Free में नाम, पता और फोन नंबर कैसे अपडेट करें?

myAadhaar portal: अगर आपके आधार कार्ड में अभी तक भी नाम, पता गलत है या आपको मोबाइल नंबर अपडेट कराना है तो यह खबर आपके ल‍िए है. जी हां, यूनीक आइडेंट‍िफ‍िकेशन अथॉर‍िटी ऑफ इंड‍िया (UIDAI) की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि आधार को फ्री में अपडेट कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि को बढ़ाकर 14 मार्च 2023 कर दिया गया है. पहले आधार अपडेट कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 14 दिसंबर, 2023 थी.

अंत‍िम त‍िथ‍ि को तीन महीने के ल‍िए बढ़ा द‍िया गया

यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि लोगों की मांग के बाद आधार कार्ड को अपडेट करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि को तीन महीने के ल‍िए बढ़ा द‍िया गया है. अब आधार कार्ड धारक अपनी जानकार‍ियों को myAadhaar पोर्टल के जर‍िये निःशुल्क अपडेट 14 मार्च तक करा सकते हैं. अगर आप अपने आधार को 14 द‍िसंबर तक अपडेट नहीं करा पाएं हैं तो आने वाले समय में इसका फायदा उठा सकते हैं.

आधार केंद्र पर 50 रुपये की फीस
यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से नाम, पता और विवाह / मृत्यु आदि के मामले में जानकारी अपडेट करने की सुव‍िधा दी जा रही है. इन जानकार‍ियों को यूआईडीएआई की वेबसाइट के माध्‍यम से फ्री में अपडेट किया जा सकता है. इसके अलावा आप सामान्य सेवा केंद्रों (CSC) पर व्‍यक्‍त‍िगत रूप से जाकर भी इसे अपडेट करा सकते हैं. इस सुव‍िधा का फायदा आप myAadhaar पोर्टल के जर‍िये ही फ्री में उठा सकते हैं. इसके अलावा आधार केंद्र पर 50 की फीस पहले की ही तरह लगेगी.

आधार अपडेट करने के फ्री ऑफर का फायदा कैसे उठाएं
> सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर आधार नंबर के जर‍िये लॉगइन करें.
> इसके बाद यहां होम पेज पर द‍िए गए 'proceed to update address' ऑप्‍शन पर क्‍ल‍िक करें.
> अब आपके रज‍िस्‍डर्ट मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें.
> यहां आप 'डॉक्यूमेंट अपडेट' पर क्लिक करें और आपको अपना मौजूदा विवरण द‍िखाई दे जाएगा.
> आधार कार्ड धारक को अपनी जानकारी को वेर‍िफाई करना होगा. यद‍ि सही पाया जाता है तो अगले हाइपरलिंक पर क्लिक करें.
> अब अगली स्क्रीन में ड्रॉपडाउन ल‍िस्‍ट से आइडेंड‍िटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को स‍िलेक्‍ट करें.
> यहां एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें और सब्‍म‍िट पर क्‍ल‍िक करें. अपने डॉक्‍यूमेंट को अपलोड करने के ल‍िए उसकी कॉपी अपलोड करें.
> आधार अपडेट की र‍िक्‍वेस्‍ट स्‍वीकार होने पर 14 ड‍िज‍िट का अपडेट र‍िक्‍वेस्‍ट नंबर (URN) जेनरेट होगा.

कैसे अपलोड करें एड्रेस प्रूफ
1.) सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.
2.) अब यहां लॉगइन करें और 'नाम / लिंग / जन्मतिथि और पता अपडेट' स‍िलेक्‍ट करें.
3.) इसके बाद 'Update Aadhaar Online' पर क्‍ल‍िक करें.
4.) डेमोग्राफि‍क ऑप्‍शन की ल‍िस्‍ट से 'एड्रेस' स‍िलेक्‍ट करें और 'प्रोसीड टू आधार अपडेट' पर क्लिक करें.
5.) स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और जरूरी डेमोग्राफ‍िक इंफारमेशन दर्ज करें.
6.) 25 रुपये का भुगतान करें. हालांक‍ि यह 14 दिसम्बर से 14 मार्च तक जरूरी नहीं है. यह भुगतान आपको इसके बाद करना होगा.
7.) सर्व‍िस र‍िक्‍वेस्‍ट नंबर (SRN) जेनरेट होगा, ज‍िसे आप भव‍िष्‍य में ट्रैक करने के ल‍िए संभालकर रख सकते हैं.
8.) इंटरनल क्‍वाल‍िटी चेक के बाद यूआईडीएआई (UIDAI) से यूजर को एसएमएस म‍िलेगा.

Trending news