Trump Net Worth: कुछ ही सालों में भारत में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा ट्रंप टावर्स होंगे. फिलहाल मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता में चार ट्रंप टावर्स हैं. अगले छह वर्षों में इनकी संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी.
Trending Photos
Donald Trump Net Worth: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल यानी 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के बाद से उनकी संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है. ट्रंप की संपत्ति सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों में भी है. भारत में भी ट्रंप के पास आलीशान बंगले से लेकर टावर तक हैं.
बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स के मुताबिक, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति में बीते सोमवार को 865 मिलियन डॉलर (करीब 7,100 करोड़ रुपये) से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.
अमेरिका के बाद भारत में सबसे ज्यादा ट्रंप टावर्स
कुछ ही सालों में भारत में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा ट्रंप टावर्स होंगे. फिलहाल मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता में चार ट्रंप टावर्स हैं. अगले छह वर्षों में इनकी संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी. नए प्रोजेक्ट्स में नोएडा, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे जैसे बड़े शहरों में हाई-राइज़ टावर्स, ऑफिस बिल्डिंग्स, विला और गोल्फ कोर्स शामिल होंगे.
भारत में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की पार्टनर ट्रिबेका डिवेलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता का कहना है कि 2014 में ट्रंप टावर मुंबई के लॉन्च के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की संभावनाओं को लेकर गहरी दिलचस्पी दिखाई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्होंने भारत को एक उभरते बाजार के रूप में देखा. मेहता के मुताबिक, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से भारत-अमेरिका के रिश्तों को और मजबूती मिलेगी.
चार टावर्स की कीमत 7500 करोड़
फिलहाल भारत के चार ट्रंप टावर्स करीब 30 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैले हुए हैं, जिसमें 800 लक्ज़री रेजिडेंशियल फ्लैट्स हैं. इनकी कीमत 6 करोड़ रुपये से 25 करोड़ रुपये तक है. इन चार प्रोजेक्ट्स की कुल अनुमानित कीमत लगभग 7,500 करोड़ रुपये है. अगले छह प्रोजेक्ट्स के जुड़ने के बाद भारत में ट्रंप ब्रांडेड प्रॉपर्टीज़ का क्षेत्रफल 80 लाख वर्ग फीट तक पहुंच जाएगा, जिसकी अनुमानित कीमत 15,000 करोड़ रुपये होगी.
महाराष्ट्र के शहर पुणे में पहले से ही एक ट्रंप टावर है. हालांकि, वहां भी अब एक नया कॉम्प्लेक्स बनने जा रहा है, जिसमें रेजिडेंशियल टावर के साथ ऑफिस ब्लॉक भी शामिल होगा. इसके अलावा, नोएडा, हैदराबाद और बेंगलुरु में भी ट्रंप के ब्रांडेड गोल्फ कोर्स और विला बनाए जाएंगे.